भोपाल । प्रदेश में रिडेंसिफिकेशन की विस्तृत प्लानिंग करें। इसके लिये जल्द नई पॉलिसी लायें। प्रदेश में अच्छी गुणवत्ता के मकान नागरिकों को उपलब्ध हों। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को कम कीमत पर अच्छी गुणवत्ता के मकान उपलब्ध करायें। श्री सिंह ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड के कार्यालयीन स्ट्रक्चर को भी मजबूत करें। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने यह निर्देश मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के सम्मिलन में दिये।

श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सड़क परिवहन निगम के जिन कर्मचारियों द्वारा आवास का निर्धारित मूल्य नहीं दिया गया है, उन्हें रिक्त करवायें। न्यायालय में लंबित प्रकरणों में भी मजबूती से पक्ष रखें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन भी दें। बैठक में रीवा चिरहुला में शहीद लक्ष्मीकांत द्विवेदी और जबलपुर में शहीद अश्विनी काछी को आवंटित आवास का अनुमोदन किया गया।

बैठक में मण्डल के पेंशन भोगियों को महँगाई भत्ता स्वीकृत करने, मुख्य संपदा अधिकारी एवं भू-प्रबंधन अधिकारी के पद पर संविदा नियुक्ति, कोविड-19 के कारण आफर के माध्यम से आवंटित की गयी संपत्ति के लिये बकाया राशि की समयावधि में रियायत देने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

कोतमा, धनपुरी में बने मकानों की गुणवत्ता की जाँच करायें

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शहडोल संभाग के सोनभद्र कॉलोनी, कोतमा एवं नर्मदा परिसर धनपुरी, बुढ़ार में निर्मित आवासों की गुणवत्ता की जाँच टीम बनाकर करायें। साथ ही यह भी देखें कि वर्तमान में वहाँ पर मकानों के विक्रय रेट क्या हैं।

– खजूरीकला में प्रस्तावित प्रोजेक्ट का अनुमोदन

खजूरीकला भोपाल में 26.09 एकड़ में प्रस्तावित प्रोजेक्ट के प्रथम चरण का अनुमोदन किया गया। ग्वालियर के थाटीपुर पुनर्घनत्वीकरण योजना के पर्यवेक्षण एवं गुणवत्ता नियंत्रण के लिये एजेंसी नियुक्त की जायेगी।

बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास मनीष सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।