सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अमूनन पढ़ने, सुनने या फिर तांत्रिक क्रियाओं के द्वारा श्मशान को जागृत करने की बातें सभी ने देखी, सुनी होगी लेकिन दिवाली के एक दिन पहले शमशान भूमि को दीपक से प्रज्वलित कर जगाने का काम कोई मंत्री करें तो आश्चर्य का विषय होगा।”मध्यप्रदेश में ऐसा ही नायाब उदाहरण चंबल इलाके के गोरमी कस्बे के श्मशान (मशान) में देखने को मिला है।

The crematorium woke up with the light of lamps
बुधवार को पूरे देश में रूप चतुर्दशी/ नरक चतुर्दशी यानिकि छोटी दीपावली धूमधाम से मनी लेकिन चंबल इलाके के मेहगांव विधानसभा के गोरमी कस्बे में मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने अलग ही तरीके से श्मशान जागृत कर दिवाली मनाई। मंत्री राकेश शुक्ला ने बुधवार की शाम गोरमी में बने श्मशान (मुक्तिधाम) पहुंच कर “एक दिया अपने पूर्वजों के नाम” कार्यक्रम कर सब को “चौंका” दिया। मंत्री राकेश शुक्ला शाम को अपने साथियों/कार्यकर्ताओं के साथ मुक्तिधाम पहुंचे और उन्होंने पूरे मुक्तिधाम में दीप प्रज्वलित कर मुक्तिधाम को “जागृत” कर दिया।
मंत्री राकेश शुक्ला ने इस पर कहा कि तीज़ त्यौहार अपनी जगह है लेकिन अंतिम विदाई दर्शन के बाद व्यक्ति जहां जाता है।वो मुक्तिधाम(श्मशान) ही है। इसलिए मेरा मानना है कि “एक दिया पूर्वजों के नाम सभी को लगाना चाहिए ताकि पवित्र पावन भूमि से जो प्रकाश प्रज्वलित होगा वह हमारे जीवन में नई खुशियां लाएगा”।