आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड में दिवाली पार्टी की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स नजर आए। पार्टी में एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी फ्लोरल प्रिंट का ब्राउन लहंगा पहने बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अपने लुक को कटरीना ने खुले स्ट्रेट बालों, माथे पर बिंदी और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ ग्लॉसी मेकअप से कंपलीट किया था।
वहीं सलमान खान भी इस बार बिल्कुल अनोखे अंदाज में नजर आ रहे थे। पार्टी में उन्होंने ग्रैंड एंट्री लेकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था।
वहीं पार्टी में रणवीर सिंह भी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए। कपल एक बार फिर ट्रेडिशनल लुक में एक साथ पार्टी में पहुंचे हैं। दोनों कार से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दीपिका गोल्डन कलर के आउटफिट में रॉयल लुक में दिखाई दीं। कपल ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। दोनों ने पैप्स को स्माइल देते हुए बाय कहा।
इनके अलावा बॉलीवुड के फेमस कपल रितेश देशमुख- जेनेलिया, नुसरत भरुचा, गोविंदा और पत्नी सुनीता, कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर, ईशान खट्टर, सोनू सूद अपनी पत्नी के साथ, राकेश रोशन अपनी पत्नी पिंकी, अब्बास-मस्तान, सुभाष घई सहित बॉलीवुड के कई ए-लिस्टर्स दीवाली पार्टी में एक साथ दिखाई दिए।