सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  एक्ट्रेस दिव्या दत्ता इन दिनों वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स सीजन 2’ में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की मानें तो वे सीजन 1 की फैन रही हैं। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, दिव्याने इस सीरीज से जुड़े अपने कुछ खास अनुभव शेयर किए।

दिव्या दत्ता कहती हैं, ‘इस शो की मैं बहुत बड़ीफैन हूं। मेरे लिए इस शो में काम करने का अनुभव बहुत खूबसूरत रहा। पहले दिन जब मैं सेट पर पहुंची, ऐसा लगा कि सब लोग यहां पहले से ही दोस्त हैं। हर किसी से पहली बार मिल रही थी। शुरुआत में सोच रही थी कि कैसे दोस्ती करूं? लेकिन धीरे-धीरे, सच में मजा आने लगा।

इस कहानी को बनाने में चार साल का इंतजार रहा। जब भी किसी से मिलती हूं, सब कहते हैं कि ‘बंदिश बैंडिट्स’ एक बेहतरीन सीरीज है। यह शो अपनी एक खास जगह बना चुका है। मुझे इस दूसरे सीजन का हिस्सा बनकर बहुत खुशी है।’

बातचीत के दौरान, दिव्या ने बताया कि अपने किरदार के लिए उन्होंने जरूरत से ज्यादा मेहनत की। वह कहती हैं, ‘शूटिंग के वक्त कई बार मुझे लगता कि मैं ठीक से गा नहीं पाऊंगी। मुझमें कॉन्फिडेंस थोड़े दिनों बाद आया। शुरुआत में मैं इस किरदार में इतनी ढल गई कि अपना गला भी फाड़ लिया था। मैं बहुत ऊंची आवाज में रियाज करती थी। जोंकी नहीं करना चाहिए था। मेरा गला खराब हो गया था।

खैर, ये छोटी-छोटी गलतियां होती हैं, लेकिन यही सीखने का हिस्सा हैं। मैंने बहुत मेहनत की, बहुत रियाज किया और धीरे-धीरे खुद को सुधारने लगी। कुछ दिनों बाद, खुशी महसूस हुई। अब मुझे इस नए म्यूजिक स्टाइल में अच्छा करने की आदत हो गई है।’

खुद को म्यूजिक का एक्साइटेड स्टूडेंट बताते हुए, दिव्या ने कहा, ‘वैसे, मैं एक बाथरूम सिंगर हूं। हां, एक फिल्म में ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’ में गाने का मौका मिला था। मुझे याद है, मेरा म्यूजिक डायरेक्टर खड़ा था और उसके बेटे ऐसे करके कान बंद कर रहे थे। खैर, वह तो मजाक ही कर रहे थे। वैसे, मैंने दो फिल्मों में गाया है।

शबाना आजमी जी कहती हैं कि जो एक्टर होता है, उसे सुर की समझ होती है, भले ही वह बहुत अच्छा ना गा सके। यहां गाने के मौके मिले और मुझे वेस्टर्न म्यूजिक और क्लासिकल म्यूजिक के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला। अब मैं खुद को एक एक्साइटेड स्टूडेंट हूं।’

#दिव्या_दत्ता, #बंदिश_बैंडिट्स, #सीजन_2, #मनोरंजन, #अभिनेत्री