मुंबई । बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल और उनके प्रेमी वरुण सूद ने अपना सपनों का नया आशियाना खरीदा है। दोनों काफी समय से नया घर खरीदने के बारे में सोच रहे थे। दिव्या ने कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी है। दिव्या ने वरुण के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं,जिसमें दिव्या पिंक और ग्रीन आउटफिट में नजर आ रही है।

लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स से दिव्या ने अपने लुक को पूरा किया हुआ है। वहीं वरुण ब्लैक जैकेट में दिखाई दे रहे हैं। दोनों घर के खिलौने को हाथ में पकड़ा कर हंस रहे हैं। दिव्या ने लिखा, मेरे पेरेंट्स ने हमेशा मुझे मजबूत बनाया और अपना साम्राज्य बनाने के लिये प्रेरित किया।

आप लोगों से शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि हमने अपना घर खरीद लिया है। वरुण और मैंने हमेशा छोटी-छोटी चीजों से बड़ी चीजें बनाई हैं। फैंस इन तस्वीरों को लाइक कर रहे हैं और कपल को बधाई दे रहे हैं। बता दें दिव्या और वरुण कई रियलिटी शोज में साथ नजर आ चुके हैं।