भोपाल ।  ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास आवंटन के लिए बीस-बीस हजार रुपए की वसूली की गई हैं। इस आशय की शिकायतें स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से की है। यह मामला भोपाल जिले के ग्राम पंचायत गोलखेड़ी का है। यहां के रहवासियों ने पंचायत से बाहर रहने वाले लोगों को पीएम आवास आवंटित करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि इन लोगों से पीएम आवास आवंटन के लिए बीस-बीस हजार रुपए लिए गए हैं।

इधर कुटीर आवंटन में भी गड़बड़ी की गई है। हाल ही में यहां भैरोपुरा निवासी रोशन को कुटीर आवंटित किया गया है, जबकि इस नाम का यहां कोई आदमी नहीं है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर अविनाश लवानिया से की है। शिकायत में गांव के प्रीतम अहिरवार ने बताया कि गोलखेड़ी पंचायत में सरपंच ज्ञानसिंह अहिरवार और पंचायत सचिव छगनलाल शर्मा ने कई बाहरी लोगों को पीएम आवास आवंटित किए हैं। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को पीएम आवास योजना का फायदा नहीं मिल पा रहा है।

इधर रोशन पिता जगन्नाथ, कांतीलाल के नाम से कुटीर की राशि आवंटित की गई है। जबकि इन नाम का कोई व्यक्ति यहां नहीं रहता है। दीपक पिता बंसीलाल के नाम की कुटीर किसी और को दे दी गई है। दीपक अपने भाई के साथ रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि जिन लोगों के कच्चे मकान हैं, उनकी जांच कर उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जाए।नगर निगम क्षेत्र में भी 20 हजार लोगों ने पीएम आवास के लिए आवेदन किया है। अब तक किसी को भी इसका लाभ नहीं मिल पाया है।

हितग्राही दफ्तर में भटक रहे हैं। लेकिन अब तक उनको पीएम आवास का लाभ नहीं मिल पाया है। जबकि कई ऐसे लोगों को भी इसका लाभ दे दिया गया, जिसके पास वैध दस्तावेज भी नहीं हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में लगातार गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही है। गांव में पंचायत स्तर पर आवेदनों में कांटछांट करने, रुपयों की मांग करने की शिकायत जिला प्रशासन, जिला पंचायत तक भी पहुंच चुकी है, लेकिन अब तक किसी पर भी कार्रवाई नहीं हुई है। इधर अधिकारी शिकायत मिलने पर जांच कराने की बात कह रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।