कोरबा  जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कोतवाली थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने महिला फरियादी की फरियाद सुनी और नगर कोतवाल के कार्यो की जमकर सराहना की।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल इन दिनों जिले के थाना चौकियों का निरीक्षण कर विभाग के अधिकारी कर्मचारी से सीधा संवाद कर रहे है। जिससे पुलिस के आला अफसरों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। इस दौरान थाना में फरियाद लेकर पंहुंचे लोगो की फरियाद सुनकर तत्काल निराकरण का प्रयास कर रहे है। इस कड़ी में कोतवाली पहुंचकर थाना का निरीक्षण किया और फरियादी महिला की शिकायत सुनकर नगर कोतवाल सनत सोनवानी को निराकरण करने का निर्देश दिया। वही लंबित मामलों को जल्द निष्पादन का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कुर्की और वारंट के मामलों को तेजी से निष्पादित करने का निर्देश दिया है। दस्तावेजों का उचित संधारण और थाना परिसर के ब्यवहारिक माहौल की तारीफ करते हुए नगर कोतवाल के कार्यो की सराहना की है।