रतलाम । जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े ने बाजना क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने शनिवार को भ्रमण में ग्राम पंचायतों के सचिवों तथा रोजगार सहायकों की बैठक ली, विभागीय कार्यों की समीक्षा की।
मुर्गीपालक समूहों से चर्चा कर आर्थिक गतिविधियों की जानकारी ली। ग्राम देवली, हैवड़ादामा कला में मनरेगा के तहत गोडाउन निर्माण, सीसी रोड निर्माण का निरीक्षण किया। आदिवासी महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा आजीविका हेतु किए जा रहे मुर्गीपालन गतिविधि का निरीक्षण किया।