सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: वृन्दावन ग्राम योजना अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक ग्राम को वृन्दावन ग्राम के रूप में विकसित किए जाने का निर्णय लिया गया है। योजना के सतत पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किए जाने के निर्देश दिए गए है।
वृन्दावन ग्राम योजना के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
समिति में कलेक्टर जिला भोपाल अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल सदस्य-सचिव, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग, वनमण्डलाधिकारी वन विभाग, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं सहायक संचालक जिला हाथकरघा कुटीर एवं ग्रामोद्योग भोपाल को सदस्य बनाए गए हैं।
#कलेक्टरश्रीसिंह #जिलास्तरीयसमिति #प्रशासनिकबैठक #समितिगठन