कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 17 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत कोरबा के सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में केंद्रीय योजनाओं से संबंधित निर्धारित एजेंडे की समीक्षा की जाएगी। बैठक में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मध्यान्ह भोजन योजना, आदि केंद्रीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा की जाएगी तथा प्रभावी एवं जन हितैषी बनाने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक के दौरान सभी सदस्यों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना होगा।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में रामपुर विधानसभा के विधायक ननकीराम कंवर, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पाली तानखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर आदि सहित सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष तथा नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष सदस्य रूप में शामिल रहेंगे। कोरबा जिले के प्रतिष्ठित स्वशासी संस्था के प्रतिनिधि श्रीमती उषा जायसवाल, अनुसूचित जाति प्रतिनिधि श्रीमती रश्मि सिंह, अनुसूचित जनजाति प्रतिनिधि छत्रपाल सिंह कंवर और महिला प्रतिनिधि श्रीमती उषा तिवारी भी सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।