कोरबा जिले के जनपद पंचायत करतला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम मिर्झा ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। सीईओ ने ग्राम पंचायत रोगदा एवं नवापारा (कोथारी) का औचक निरीक्षण कर कार्यो की प्रगति के बारे में जानकारी ली। श्री मिर्झा ने ग्राम नवापारा (कोथारी) के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भवन में अधूरे कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देश सरपंच एवं सचिव को दिए। स्कूल परिसर में हाल ही में हुए बोर खनन में आई तकनीकी खराबी को जल्द ठीक कराने तथा पानी टंकी सहित अन्य कार्य पूरा करने के भी निर्देश दिए।
सीईओ मिर्झा ने गांव की महिला समिति के साथ बैठक कर उन्हें रोजगार के अवसरों के बारे में बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत संचालित योजनाओं का लाभ लेकर पत्तल-दोना, अगरबत्ती, साबुन, गोबर की लकड़ी बनाने सहित विभिन्न कार्य कर सकते हैं। रोजगार में सहयोग करने 1 लाख तक का लोन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा सकता है और प्रशिक्षण नि:शुल्क है। शासकीय माध्यमिक शाला नवापारा (कोथारी) में सीईओ ने शिक्षकों और महिला स्व सहायता समूह सदस्यों के साथ 6 नग पौधों का रोपण किया। इस दौरान सरपंच नवापारा (कोथारी) शुक्रवार सिंह, सचिव निरतु बिंझवार, माध्यमिक शाला प्रधानपाठक जेपी कश्यप, डीआर देवांगन, व्ही के चंद्रा, अश्वनी लहरे, श्रीमती संतोषी महंत, श्रीमती अलका धैर्य, श्रीमती मोनिका सिंह, श्रीमती प्रमिला रात्रे, रतन सिंह, गोविंद राम यादव भी उपस्थित रहे।