इन्दौर । कलेक्टर मनीष सिंह ने इन्दौर जिले के विभिन्न कॉलोनियों के पीड़ित प्लॉट धारकों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की रेसीडेंसी कोठी में संयुक्त बैठक ली। बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) सहित सभी अपर कलेक्टर, एसडीएम, प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि पीड़ित प्लॉट धारकों की समस्याओं को सुनने के लिए कल तीन स्थानों पर एसडीएम द्वारा पीड़ितों की समस्याओं को सुना जाएगा। इसमें ग्राम केलोदहाला स्थित फिनिक्स वेबकॉन सोसायटी के पीड़ितों की सुनवाई एसडीएम अंशुल खरे (मोबाइल नं 91316 45130) द्वारा सुबह 11 बजे रेसीडेंसी कोठी में की जाएगी।

इसी तरह ग्राम भांग्या स्थित कालिंदी गोल्ड सिटी के पीड़ितों की शिकायतें एसडीएम पराग जैन (मोबाइल नं 79998 30436) द्वारा सुबह 11 बजे पलासिया पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में सुनी जाएंगी एवं ग्राम नायता मुंडला स्थित सैटेलाइट हिल कॉलोनी कि पीड़ितों की शिकायत एसडीएम श्रीमती विशाखा देशमुख (मोबाइल नं 79878 08872) द्वारा सिटी बस ऑफिस के सभाकक्ष में सुबह 11 बजे सुनी जाएंगी।

कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा सभी पीड़ितों से अनुरोध किया गया है कि वे उक्त निर्धारित स्थलों पर सुबह 11 बजे अपनी शिकायत का आवेदन लेकर संबंधित एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत करें।