मुंबई । बॉलिवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सजग रहती हैं। वह अपने वर्कआउट के साथ-साथ स्टंट के वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। दिशा पाटनी ने हाल ही में अपना एक नया वीडियो शेयर किया है। इसमें वह हवा में उछलकर किक मारते दिख रही हैं।

दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ताइक्वांडो में 720 किक का प्रैक्टिस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह हवा में उछलकर किक मारते नजर आ रही हैं। दिशा पाटनी ने इसके साथ कैप्शन लिखा, आखिरकार वहां पहुंचना।

दिशा पाटनी के इस वीडियो को तमाम सिलेब्स के साथ फैंस ने पसंद किया है। फैंस जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, आग लगा दी आग। एक अन्य फैन ने लिखा, टाइगर श्रॉफ के लक्षण दिख रहे हैं धीरे-धीरे। एक दूसरे फैन ने लिखा क्या बात है माशाल्लाह।

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी आखिरी बार सलमान खान की फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में नजर आई थीं। दिशा पाटनी ने हाल ही घोषणा की थी कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘एक विलन रिटर्न्स’ का दूसरा शेड्यूल पूरा हो गया है। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया के साथ काम करती दिखाई देंगी।