मुंबई । दिशा पाटनी यूं अक्सर अपनी ग्लैमरस और स्टाइलिश अवतार वाली तस्वीरें शेयर करती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह काफी सुंदर दिख रही हैं। दिशा की प्यारी फोटो पर फैंस प्यार लुटाते हुए उन्हें ‘क्यूट’, अडोरेबल’ व ‘लवली जैसे शब्दों उनकी तारीफें कर रहे हैं। साथ ही साथ फैंस कमेंट बॉक्स में हार्ट और स्टार इमोजी शेयर कर उनके पोस्ट को पसंद कर रहे हैं।

बता दें कि दिशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वे अपने पालतू डॉग के साथ दिख रही हैं। फोटो में वह जमीन पर लेट कर अपने डॉग को प्यार से किस करती दिख रही हैं। तस्वीर में उनका नो-मेकअप एंड नैचरल लुक नजर आ रहा है। ह्वाइट टी-शर्ट पहनी दिशा डॉग को किस करते हुए प्यारी लग रही हैं। फोटो में जिस तरह से वह फर्श पर लेट कर अपने डॉगी पर प्यार लुटा रही हैं, उस देखकर लग रहा है कि दिशा प्यार में डूबी हुई हैं। उनकी बंद आंखें और उनकी प्यारी किस, उनके डॉगी के प्रति जो उनकी फीलिंग है वहां बयां कर रही है।

फोटो में दिशा की पशुओं से प्यार वाली फीलिंग आसानी से देखी जा सकती है। उनकी ये फोटो उनके अलग-अलग फैंस अकाउंट पर भी शेयर किया है, इसपर उनके चाहने वाले प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि अदाकार ने अपने डॉगी के साथ फोटो शेयर की हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई बार अपने पालतू जानवरों के साथ फोटो और वीडियो शेयर कर चुकी हैं। बता दें कि दिशा के पास सिर्फ एक ही नहीं बल्कि दो डॉग हैं, इसके साथ ही उनके पास बिल्लियां भी हैं। इनके लिए उन्होंने अलग से इंस्टाग्राम पेज भी बनाया हुआ है जिस पर वह पेट्स की अलग-अलग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।