मुंबई। दिशा परमार और राहुल वैद्य के घर में क्या किलकारियां गूंजने वाली हैं? सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है। दोनों साथ में एक डिनर डेट के बाद स्पॉट किया गया, जिसके बाद ये चर्चाएं शुरू हो गईं कि क्या दिशा प्रेग्नेंट हैं? अब सोशल मीडिया पर सवालों की बौछारें शुरू हुईं तो दिशा परमार ने खुद इस मामले पर चुप्पी तोड़ी और इस खबर की सच्चाई से पर्दाफाश किया और साथ में एक बात से तौबा भी कर ली।

दिशा परमार और राहुल वैद्य 17 फरवरी को डिनर डेट पर पहुंचे थे। यहां दोनों ने पैपराजी को निराश नहीं किया और पोज दिए। तस्वीरें वायरल हुईं तो लोगों ने दिशा की प्रेग्नेंसी के कयास लगाने शुरू कर दिए। ये कयास दिशा की ड्रेस को लेकर लगाए गए। इस दौरान दिशा ने ओवरसाइज्ड ऑरेंज शर्ट और जींस पहनी थी और राहुल ने ब्लैक टीशर्ट के साथ डेनिम में हैंडसम हंक लग रखे थे। दिशा को ओवरसाइज्ड शर्ट में लोग ये सोचने लगे कि अपना बेबी बंप छुपाने के लिए उन्होंने ढीले कपड़े पहने हैं।

सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी को लेकर मचे जबरदस्त हंगामे के बाद दिशा परमार ने खुद इस मामले से पर्दा उठाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों के इस सवाल का जवाब देकर सच्चाई को बयां किया। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- ‘फिर कभी भी ओवरसाइज्ड शर्ट नहीं पहनूंगी। कॉल करने वालों और जानने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए… प्रेग्नेंट नहीं हूं।

दिशा परमार ने पिछले साल 16 जुलाई को राहुल वैद्य के साथ 7 फेरे लेकर अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू की थी। बिग बॉस 14 में घर के अंदर से राहुल ने नेशनल टीवी पर दिशा को प्रपोज करके अपने प्यार का इजहार किया था। फिलहाल दिशा टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नकुल मेहता के साथ प्रिया की भूमिका में नजर आ रही हैं। राहुल और दिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी जिंदगी के पलों को फैंस के साथ शेयर करते हैं।