सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: नेशनल अवॉर्ड विनिंग बॉलीवुड डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। डायरेक्टर ने कहा कि एक्टर के निधन के बाद किसी ने उन्हें याद ही नहीं किया। सब उनकी मौत की खबर में मसाला ढूंढने में लग गए थे।
फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ सुशांत के करियर की चौथी फिल्म थी।
कोई उसे मिस नहीं कर रहा था: दिबाकर
यूट्यूबर सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में दिबाकर ने कहा, ‘जब उसका निधन हुआ तो सभी न्यूज चैनलों पर उसके मरने की वजह ढूंढी जा रही थी। मैंने इन सभी चीजों से खुद को कट ऑफ कर लिया था।
मैं सबको सुन रहा था पर किसी ने भी यह नहीं कहा कि एक यंग एक्टर मर गया है। कोई उसे मिस नहीं कर रहा था। उसके निधन का दुख कहीं नजर नहीं आ रहा था। सब बस मसाला ढूंढने में लगे थे।’
‘कोई भी उसकी फिल्मों पर बात नहीं कर रहा था’
दिबाकर ने आगे कहा- ‘कोई यह बात नहीं कर रहा कि उस लड़के ने बाहर से आकर टीवी किया करके, फिल्में करके.. जो उसने किया… कोई उसके बारे में बात नहीं कर रहा था। सब सिर्फ यही बात कर रहे थे क्या षडयंत्र रचा गया, किसने ड्रग्स दी, किसने खून किया।’
सुशांत ने अपने 7 साल के करियर में कुल 12 फिल्मों में काम किया था।
उसके चाहने वाले एक शोक सभा रख सकते थे: दिबाकर
डायरेक्टर ने आगे कहा- ‘वो शोक सभl कहां हैं जिसमें हमने सुशांत को याद किया हो? जो लोग उसे चाहते थे वो सब मिलकर उसकी फिल्मों की स्क्रीनिंग कर सकते थे। उसके बारे में बातें कर सकते थे। उसकी अच्छी यादों पर बात कर सकते थे। पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।’
दिबाकर और सुशांत ने साथ में साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ में साथ काम किया था। यशराज बैनर तले बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी।
वर्कफ्रंट पर दिबाकर की अगली फिल्म ‘LSD 2’ 19 अप्रैल को रिलीज होनी है।
50 सपनों की थी सुशांत सिंह की विशलिस्ट:11 पूरे और 39 रह गए अधूरे; हवाई जहाज उड़ाना सीखा था, नासा जाना चाहते थे
सुशांत सिंह राजपूत की आज 38वीं बर्थ एनिवर्सरी है। 34 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। मगर, उनकी मौत आज भी अनसुलझी पहेली है।