सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: डिनो मोरिया और जॉन अब्राहम ने एक ही वक्त में मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। दोनों ने लगभग साथ ही बॉलीवुड में एंट्री भी की थी।
दोनों ने काफी लंबे वक्त तक मॉडल-एक्ट्रेस बिपाशा बसु को डेट भी किया है। यह भी माना जाता है कि बिपाशा को लेकर दोनों के बीच विवाद भी रहा है।
अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में डिनो ने इस मामले पर बात की है। डिनो ने कहा कि उनके और जॉन के बीच कोई विवाद नहीं है और वो हमेशा से दोस्त ही हैं।
‘मेरा बिपाशा से ब्रेकअप हुआ और कहानियां बन गईं’
यूट्यूबर सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में डिनो ने कहा, ‘हमारे बीच कभी कोई लड़ाई नहीं थी। हम एक दूसरे से अक्सर बातें करते हैं और एक दूसरे के साथ एंजॉय भी करते हैं।
हमारे बीच में कोई लड़ाई है यह बात लोगों के दिमाग में सिर्फ तब आई जब मेरा बिपाशा से ब्रेकअप हुआ और उसने बिपाशा को डेट करना शुरू किया। बस यहीं कहानियां बनना शुरू हो गई’
‘आज वो जहां हैं मैं उसे देखकर खुश हूं’
डिनो ने आगे कहा, ‘लोगों को लगा कि वो मेरी गर्लफ्रेंड को डेट कर रहा है इसलिए हमारे बीच लड़ाई हो गई। पर हम दोनों हमेशा से ही अच्छे दोस्त रहे हैं। कल ही मैंने उसे मैसेज किया था। हम बाइक राइड पर और कॉफी पीने साथ जाते हैं।
आज वो जहां है मैं उसे देखकर बहुत खुश हूं। एक वक्त था जब लोग कहते थे कि मॉडल एक्टिंग नहीं कर सकते और हम दोनों ने उन्हें गलत साबित करके दिखाया है।’
‘लोगों को लगा जॉन ने मेरी गर्लफ्रेंड छीन ली’
इंटरव्यू में डिनो ने यह भी बताया कि उनसे ब्रेकअप के बाद बिपाशा एक साल तक सिंगल थीं। डिनो ने कहा, ‘जब मैं और बिपाशा फिल्म ‘राज’ पर काम कर रहे थे तभी हमारा रिलेशनशिप खत्म होना शुरू हो गया था।
मैं यह सालों बाद क्लीयर कर रहा हूं पर मेरे और बिपाशा के ब्रेकअप होने के एक साल बाद जॉन और बिपाशा ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था।
हालांकि, लोगों को पता नहीं क्यों आज भी लगता है कि जॉन ने मेरी गर्लफ्रेंड छीन ली, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं था।’
डिनो ने जहां बिपाशा के साथ 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘राज’ से सक्सेस हासिल की थी। वहीं जॉन ने बिपाशा के साथ 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘जिस्म’ से एक्टिंग डेब्यू किया था।