सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: IPL-2024 के 64 मैच खेले जा चुके है। सीजन के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हराया। दिल्ली अपने सभी लीग मैच खेलकर 14 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर आ गई। इससे लखनऊ के 16 पॉइंट्स तक पहुंचने की संभावना खत्म हो गई और राजस्थान 16 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई हो गया। लखनऊ 12 अंक के साथ 7वें नंबर पर है।
DC दूसरी टीमों पर निर्भर, लखनऊ के लिए पहुंचना लगभग नामुमकिन
मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स ने IPL-2024 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हराया। इसके साथ ही दिल्ली के सभी 14 मैच हो गए और टीम को 2 पॉइंट्स मिले।
दिल्ली कैपिटल्स के 14 मैचों में 7 जीत और 7 हार के साथ 14 पॉइंट्स हुए। खराब रनरेट के कारण टीम 5वें स्थान पर है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए CSK को RCB के खिलाफ जीतना होगा, ताकि RCB 14 पॉइंट्स पर नहीं पहुंचे। वहीं, MI को LSG को हराना होगा। इसके बाद दिल्ली के चौथे पोजिशन पर आने के लिए SRH को अपने बचे दोनों मैचों में 200 रन चेज करते हुए 194 रन से हारना होगा। दोनों मैचों में मिलाकर हार का अंतर कुल 194 रन होना चाहिए। उदाहरण के लिए अगर SRH पहले मैच में 200 रन चेज करते हुए 94 रन से हारी और फिर अगले मैच में फिर 200 रन चेज करते हुए 100 रन से हारी तो ही दिल्ली ऊपर आ सकेगी।
लखनऊ का रन रेट लीग में गुजरात के बाद सबसे खराब है। 13 मैचों के बाद टीम के 6 जीत और 7 हार के बाद 12 अंक है। क्वालिफाई करने के लिए लखनऊ को लगभग 150+ रन के मार्जिन से जीतना होगा जो कि बहुत मुश्किल है।
आज राजस्थान के पास टॉप-2 में स्थिती मजबूत करने का मौका
राजस्थान रॉयल्स दिल्ली की जीत के साथ ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई। टीम का आज मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ है। टीम बड़े मार्जिन से जीतीं तो टॉप-2 में जगह मजबूत कर सकती है। RR के अलावा सिर्फ SRH के पास ही टॉप-2 में आने का मौका है। SRH के 14 पॉइंट्स हैं और उसके पास 2 मैच यानी 4 पॉइंट्स हासिल करने का मौका है। टॉप-2 में आने का फायदा यह है कि इन टीमों को फाइनल में प्रवेश करने के 2 मौके मिलते हैं।