सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : “नमस्कार! ITDC News में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर, दिलजीत दोसांझ के फैंस के लिए है।”
“दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पंजाब-95’ आखिरकार 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
इस फिल्म में दिलजीत एक ऐसी कहानी लेकर आ रहे हैं, जो पंजाब के इतिहास और संघर्ष को बेहद सटीक तरीके से दिखाएगी।
‘पंजाब-95’ की कहानी इंसानियत, न्याय और हिम्मत पर आधारित है। दिलजीत दोसांझ का अभिनय हमेशा से ही दमदार रहा है, और इस फिल्म में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।
तो फैंस, अपनी कैलेंडर पर तारीख नोट कर लें—7 फरवरी। इस फिल्म का जादू मिस न करें!”
“ऐसी ही ताज़ा और खास खबरों के लिए जुड़े रहें ITDC News के साथ। हमें लाइक और सब्सक्राइब करना न भूलें।
#दिलजीतदोसांझ #पंजाब95 #फिल्मरिलीज