आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार की छोटी बहन सईदा खान का निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स को मुताबिक सईदा लंबे समय से बीमार चल रही थीं। 24 सितंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली।

महबूब खान की बहू थीं सईदा

सईदा खान के परिवार के एक करीबी सदस्य ने ईटाइम्स से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सईदा लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उन्होंने अपने बांद्रा वाले घर में अंतिम सांस ली। बता दें कि सईदा ने दिग्गज फिल्म डायरेक्टर महबूब खान के बेटे इकबाल खान से शादी की थी।

इकबाल भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अंदाज और मदर इंडिया जैसी फिल्मों में काम किया था। 2018 में इकबाल का निधन हो गया था। उनके निधन के बाद सईदा का ख्याल उनके बेटे साकिब और बेटी इल्हम ने रखा था।

26 सितंबर को रखी जाएगी शोक सभा

इकबाल खान बांद्रा स्थित प्रसिद्ध महबूब स्टूडियो के ट्रस्टी थे। इसे उनके पिता महबूब खान ने 1954 में किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज यानी 26 सितंबर 2023 को मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में सईदा के लिए एक शोक सभा रखी जाएगी। हालांकि, अभी तक सईदा की भाभी यानी दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो का इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

21 जुलाई 2021 को हुआ था दिलीप कुमार का निधन

बता दें कि 21 जुलाई 2021 को दिलीप कुमार का निधन हुआ था। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। 99 साल की उम्र में दिग्गज एक्टर ने आखिरी सांस ली। जिंदगी के आखिरी वक्त था पत्नी सायरा बानो ने उनका ख्याल रखा।

दिलीप कुमार 12 भाई-बहन थे

दिलीप कुमार का लंबा-चौड़ा परिवार था। उनके 6 भाई नासिर खान, अहसान खान, असलम खान, नूर मोहम्मद और अयूब सरवर हैं। वहीं उनकी 6 बहनें फैजिया, सकीना, ताज, फरीजा, सईदा और अख्तर आसिफ हैं। उनके बड़े भाई नासिर खान निधन 1974 में हुआ था। इसके अलावा उनके दो छोटे भाई असलम खान और अहसान खान ने साल 2020 में दुनिया को अलविदा कह दिया था। दोनों की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी। 2021 में दिलीप साहब का निधन हुआ, वहीं अब उनकी बहन सईदा भी दुनिया में नहीं रहीं।