नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्रिपरिषद से बाहर किए जाने के बाद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से भी संन्यास का ऐलान कर दिया। बाबुल सुप्रियो की एक फेसबुक पोस्ट से उनका दर्द भी छलका तो दूसरी ओर उन्होंने बंगाल भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष और टीएमसी के कुणाल घोष पर निशाना भी साधा है। बांग्ला में लिखी इस पोस्ट के साथ बाबुल ने दिलीप घोष और कुणाल घोष के कमेंट का स्क्रीनशॉट भी लगाया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि राजनीति छोड़ने के बाद उन्हें ऐसी टिप्पणियों से नहीं गुजरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दिलीप घोष बस खबरों में रहने की कोशिश करते हैं।

दिलीप और कुणाल की टिप्पणियों पर बाबुल ने लिखा है कि मेरे फैसले पर आप लोगों ने जो कहा है, वो मैंने पढ़ा। हर कोई मेरी बातों का अपने हिसाब से अर्थ लगा रहा है और समर्थन या विरोध कर रहा है। कुछ लोग अपने हिसाब से भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। मुझे यह सब स्वीकार है, लेकिन मैं इन बातों का जवाब अपने काम से दूंगा। काम करने के सांसद या मंत्री होना जरूरी है क्या? बाबुल ने आगे लिखा है कि मैं अब अपने गाने और शो पर फोकस करूंगा। अब मेरे पास काफी ज्यादा समय होगा। बहुत सारी पॉजिटिव एनर्जी भी बचेगी। इस एनर्जी का इस्तेमाल मैं अच्छे काम में करूंगा। बता दें कि सुप्रियो के राजनीति से सन्यास लेने की पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि- क्या उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है? किसी का राजनीति में आना या इसे छोड़ना उसका खुद का फैसला हो सकता है। दिलीप घोष ने आगे कहा था कि उन्हें समझाइए कि फेसबुक पर पोस्ट लिखकर राजनीति नहीं छोड़ी जाती।

वहीं टीएमसी के कुणाल घोष ने कहा था कि लोकसभा चल रही है। वहां स्पीकर बैठे हुए हैं। वहां पर इस्तीफा देने के बजाए फेसबुक पर ड्रामा किया जा रहा है। कुणाल ने यहां तक कहा था कि असल में वह पॉलिटिक्स छोड़ना नहीं चाहते हैं। वह बस लोगों का ध्यान खींचना चाहते हैं। अब वह केवल नाटक कर रहे हैं।