सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने ‘दिल लुमिनाटी टूर’ के दौरान मैनचेस्टर में हुए कॉन्सर्ट से सुर्खियों में हैं। हाल ही में सामने आए एक वीडियो में दिलजीत ने मंच पर एक पाकिस्तानी फीमेल फैन को तोहफा दिया और कहा, “हिंदुस्तान और पाकिस्तान हमारे लिए एक ही हैं।”
दिलजीत ने फैन से पूछा कि वह कहां से हैं, जब उसने जवाब दिया ‘पाकिस्तान’, तो दिलजीत ने कहा, “ये जो सरहदें और बॉर्डर हैं, वो हमारे राजनेताओं ने बनाई हैं, लेकिन हम पंजाबी सब एक हैं।” उन्होंने कहा कि पंजाबियों के दिल में सभी के लिए प्यार है, चाहे वे भारत में हों या पाकिस्तान में।
हालांकि, दिलजीत के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है। जहां कुछ लोग उनकी इस भावना की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग नाराज भी नजर आए। कई यूजर्स ने सवाल उठाए कि इस तरह के बयान शहीदों और उनके परिवारों के दर्द को नजरअंदाज करते हैं।