आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी कर दि गया है। इसके साथ ही कुछ बड़े खिलाड़ियों का ट्रेड भी हुआ जिसमें हार्दिक पंड्या का नाम शामिल है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए रिटेंशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। सभी 10 टीमों ने खिलाड़ियों के लिए खूब तोल मोल किया। आगामी सीजन से पहले फ्रेंचाइजी ने कुछ खिलाड़ियों को टीम से रिलीज किया तो कुछ को रिटेन किया और कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिसका ट्रेड किया गया। ट्रेड किए गए खिलाड़ी में सबसे बड़ा नाम हार्दिक पंड्या का रहा। हार्दिक गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में शामिल किए गए। हार्दिक को मुंबई ने ऑल इन कैश में ट्रेड किया।

हार्दिक पंड्या के इस ट्रेड के साथ ही मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चर्चा में आ गए हैं। दरअसल मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा के विकल्प के तौर पर भविष्य का कप्तान तलाश रही है। कप्तानी की रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल था, लेकिन हार्दिक के आने से अब इसकी संभावना काफी कम है।

वहीं हार्दिक जब मुंबई से गुजरात टाइटंस गए थे तो वहां पर वह कप्तान थे। कप्तान के तौर पर हार्दिक का प्रदर्शन दमदार और डेब्यू सीजन में ही टीम चैंपियन बनी थी। इसके अलावा पिछले सीजन में भी टीम फाइनल में पहुंची थी। ऐसे में हार्दिक के रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए कप्तान के तौर पर मुंबई इंडियंस की पहली पसंद वहीं।

दूसरी ओर बुमराह ने आईपीएल डेब्यू के बाद से ही मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने इस टीम के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया और लगातार टीम में बने रहे हैं। मौजूदा टीम में रोहित के बाद अगर कोई थे तो वह बुमराह ही थे जो कप्तानी के प्रबल दावेदार थे, लेकिन अब इसकी संभावना बहुत ही कम है कि उन्हें टीम की कमान मिल पाएगी।

वहीं जसप्रीत बुमराह ने बेशक इस प्रकिया पर कुछ भी नहीं बोले हों लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एक क्रिप्टिक मैसेज के साथ अपने दिल के दर्द को जरूर बयां किया है।