सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रदेष कांग्रेस मुख्यालय परिसर में लोह पुरूष स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी के शहीद दिवस पर आयोजित पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह ने प्रदेष कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया।
श्री सिंह ने दोनों विभूतियों का स्मरण करते हुये कहा कि जहां एक और लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देष निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दिया वहीं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी ने देष में महिला सषक्तिकरण के साथ साथ हरित क्रांति गरीबी हटाओं बैंकों के राष्ट्रीयकरण जैसी अनेकों योजनाओं से देष को सषक्त और मजबूत बनाया।
इस अवसर पर प्रदेष कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह, मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेष नायक, मेहन्द्र जोषी, जे.पी. धनोपिया, पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा, प्रदीप अहिरवार, प्रवीण सक्सेना, दीपचंद यादव, हैदरयार खान, निहाल अहमद, मुईनउद्दीन सिद्वीकी, जितेन्द्र मिश्रा, अभिनव बरोलिया, राहुल राठौर, हेमंत नरवरिया, विजय सरवैया, सुरेन्द्र रघुवंषी, तनय अग्रवाल, सतीष कनोजिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।