भोपाल । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि एक माह से मिलने का समय मांग रहा हूं पर अभी तक नहीं दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी है कि बीस जनवरी तक समय नहीं मिलता है 21 जनवरी से मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने पर बैठ जाऊंगा।

दिग्विजय सिंह के पत्र में कहा गया है कि टेम और सुठालिया सिंचाई परियोजनाओं के अंतर्गत भोपाल, राजगढ़, विदिशा और गुना जिले के किसानों की हजारों एकड़ भूमि डूब में आ रही है। प्रभावित परिवारों को बहुत कम मुआवजा दिया जा रहा है। किसान इसका विरोध कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने लिखा कि इसको लेकर पूर्व में आपको पत्र भी लिखे हैं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

किसानों की समस्या से अवगत कराने के लिए कोविड प्रोटोकाल के तहत छोटे प्रतिनिधिमंडल के साथ बीस जनवरी तक मिलने का समय देने पर निर्णय लें। यदि समय नहीं दिया जाता है तो फिर मुझे प्रभावित किसानों के साथ आपके (मुख्यमंत्री) आवास के सामने धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। और तब तक नहीं उठूंगा, जब तक मुलाकात नहीं हो जाती।

दिग्विजय सिंह का आरोप है कि वह शिवराज सिंह से लंबे समय से मिलने का समय मांग रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री समय नहीं दे रहे हैं। अब दिग्विजय सिंह ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री को कहा दिया है कि 20 जनवरी तक मुलाकात का समय दें, नहीं तो 21 जनवरी से सीएम हाउस के सामने वह किसानों के साथ धरने पर बैठ जाएंगे।