सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पर्यावरण की रक्षा एवं मां के प्रति कृतज्ञता के लिए दिगंबर जैन महिला संगठन जूनियर ग्रुप नेमीनगर के द्वारा मंगलवार को नेमी नगर जैन कॉलोनी तथा केसर बाग रोड पर पौधारोपण किया। हरियाली महोत्सव में उपस्थित रहे जैन कालोनी गृह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष कुशल राज वेद, उपाध्यक्ष प्रेमचंद काला एवं रवि बिलाला, नेमी नगर जैन कालोनी के महामंत्री गिरीश पाटोदी।
जूनियर महिला संगठन के पदाधिकारी दीपिका गंगवाल, सावन जैन, सविता जैन, अध्यक्ष जूनियर ग्रुप नेमी नगर नेहाली पतंगिया सचिव व सभी सदस्य शामिल हुए। साथ ही महिला संगठन इंदौर से रेखा पतंग्या, सरिता जैन उपस्थित हुई। नेहा जैन, अलका जैन और कृतिका सेठी ने सभी फलदार पौधों को प्रदान किया।