भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं रात में कभी 4 घंटे से ज्यादा नहीं सोया। मुख्यमंत्री ने अपनी विधानसभा क्षेत्र बुधनी के ग्राम सिराली में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता तो कागज पकड़ा देती है जाकर मुझे छाटना पड़ता है।

इसके साथ ही कर्ज लेकर प्रदेश को चला रहा हूँ। उन्होंने कहा कि मैं मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता को बताना चाहता हूँ कि रात मैं कभी 4 घंटे से ज्यादा कभी नहीं सोया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के साथ ही इस क्षेत्र के विकास कोई कोर-कसर नहीं छोडूंगा।

मुख्यमंत्री ने ग्राम सिराली में आयोजित कार्यक्रम में 23 करोड़ 75 लाख रूपये की लागत से अनेक निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने  सिराली गाँव के लिए सिराली से सनकोटा तक 7.5 किलोमीटर मार्ग के लिए 13 करोड़ 5 लाख 91 हजार रूपये स्वीकृत किए है।

इसी तरह पिपलानी से आमलापानी तक 6 किलोमीटर मार्ग के लिए 9 करोड़ 96 लाख 92 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है। इन दोनों मार्गों के बन जाने से क्षेत्र के लोगो को आवागमन में सुविधा होगी और समय भी बचेगा।