भोपाल । एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत भोपाल जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं की आजीविका सुनिश्चित करने और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की अवधारणा में अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित करने की दिशा में कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया ने संस्कार हैम्पर और कचरे से बनाए गए कंचन गिफ्ट हैम्पर का स्व सहायता समूह की दीदी से ही विमोचन करवाया ।
एस.एच.जी. की महिलाओं द्वारा आगामी करवा चौथ पर्व को ध्यान में रखते हुए “संस्कार” नाम से गिफ्ट हैम्पर तैयार किया गया है, जिसमें समूह की बहनों द्वारा जरी वर्क साड़ी तथा हस्त निर्मित ज्वैलरी के साथ-साथ समस्त आवश्यक सौंदर्य सामग्रियों को सम्मिलित किया गया है। विमोचन कार्यक्रम में आज समूह की महिलाओं के प्रयासों को एक शार्ट फ़िल्म के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इन उत्पादों का बाजार में अपना नाम और उनकी ब्रांडिंग के लिए शुक्रवार को बैरसिया की श्रीमती संगीता घेघट ने विमोचन किया एवं समूह की बहन अर्चना मैहर इसकी ब्रांड एंबेसडर बन कर अपने संस्कार हैम्पर की ब्रांडिंग कर रही हैं।
महिला स्व सहायता समूह की दीपावली पर कंचन सौगात
इसी क्रम में समर्थन संकुल स्तरीय संगठन, ईटखेड़ी अंतर्गत ग्रामों में गठित स्वसहायता समूहों द्वारा घरों में अनुपयोगी वस्तुओं से तैयार सामानों से ” कंचन ” गिफ्ट हैप्पर तैयार किया गया है । जिसमें 16 तरह के सामग्री रखा गया है । स्वसहायता समूह की आजीविका बढ़ाने हेतु ” कचरे से कंचन ” की ओर एक पहल करने हेतु जिसमें घर में अनुपयोगी वस्तुओं से निर्मित किये गये उत्पादों को तैयार किया गया है। समर्थन संकुल स्तरीय संगठन, ईटखेड़ी अंतर्गत 165 स्वसहायता समूहों का गठन किया जा चुका है जिसमें 1898 महिला सदस्य सम्मिलित है ।
महिला सदस्य द्वारा आय में वृद्धि हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जाती है। इसी क्रम में आय वृद्धि हेतु वर्ष 2020 सर्वप्रथम दीपावली पर्व पर “ समृद्धि ” गिफ्ट हैप्पर प्रस्तुत किया गया जिसे बहुत पसन्द किया गया। इस क्रम में प्रत्येक त्यौहार में कोई न कोई गिफ्ट हैम्पर प्रस्तुत किया। गिफ्ट हैम्पर से स्वसहायता समूहों को हुये लाभ भी हुआ है ।
दीपावली पर्व पर समृद्धि गिफ्ट हैम्पर की बिक्री से तीन लाख रूपये, क्रिसमस पर्व पर हैप्पी क्रिसमस गिफ्ट हैम्पर से दो लाख 50 हजार रूपये, रक्षा बंधन पर्व बंधन गिफ्ट हैम्पर से तीन लाख 60 हजार, मकर संक्राति पर्व पर सूर्य पर्व गिफ्ट हैम्पर, वसंत पंचमी पर्व पर रंग दे बसंती गिफ्ट हैम्पर, होली पर्व पर रंगोली, शिवरात्री पर शिवरात्री, और नवरात्री पर्व पर नारायणी गिफ्ट हैम्परों का विक्रय कर प्रत्येक गिफ्ट हैम्पर से दो लाख 50 हजार रूपये की आय प्राप्त की गई है । कलेक्टर श्री लवानिया ने बताया कि गत एक वर्ष में इन हैम्पर से स्व सहायता समूहों ने 50 लाख रूपये का कारोबार किया है ।
कंचन हैम्पर– अनुपयोगी वस्तुओं को बनाया उपयोगी
कंचन गिफ्ट हैम्पर में जौं से निर्मित गणेश जी, पुराने कपड़ों से निर्मित जैकैट (कोटी), पुराने कपड़ों से निर्मित हेण्ड पर्स, गोबर से निर्मित मोबाइल स्टेण्ड,पुराने कपड़ों से निर्मित कुशन कवर, पुराने कपड़े से निर्मित क्लच बैग, पुराने कपड़े एवं बोरी से निर्मित चटाई, पुराने कपड़ों एवं अन्य साम्रगी से निर्मित कोस्टरर्स, पुरानी साड़ियों से निर्मित पायदान एवं आसन, गोबर से निर्मित इको फ्रेन्डली दिये, बाँस से निर्मित डब्बा, बाँस से निर्मित सेट (नेकलेस एवं झुमके), बाँस एवं धागों से निर्मित कान के झुमके, बाँस से निर्मित कंगन, ” कंचन ” लकड़ी से निर्मित डलिया, पुराने कपड़े से निर्मित पर्स आदि शामिल हैं।