टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने जब से गुपचुप शादी की, तब से ही वह खबरों में छाई हुई हैं। लोग उन्हें लगातार टारगेट कर रहे हैं। उन पर छींटाकशी कर रहे हैं। तंज कस रहे हैं। इनता ही नहीं, कुछ को उनको धर्म का पाठ भी पढ़ा रहे हैं। जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी करके मानो उन्होंने न जाने कितना बड़ा जुर्म कर दिया हो। अब तो लोगों ने और हदें पार कर दीं। आलिया भट्ट का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने भी प्रेग्नेंट होने की वजह से जल्दीबाजी में इस तरह कोर्ट मैरिज की है। अब इस पर देवोलीना का क्या कहना है, आइए बताते हैं।
‘ईटाइम्स’ से बातचीत में देवोलीना (Devoleena Bhattachejee) कहती हैं- मुझे किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है लेकिन आसपास कुछ लोग हैं जो ये सोचते हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं इसीलिए मैंने अचानक से शादी की है। मैं हैरान हूं और लोगों के लिए बुरा भी लगता है जो इस तरह के वाहियात कमेंट्स करते हैं। ये तो अलग ही लेवल का पाखंड है कि आप किसी को परेशान करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हो। वह किसी को खुश ही नहीं देख सकते हैं। एक समय के बाद इस पर गुस्सा आने लगता है। क्यों किसी के जीवन में इतना झांकने की जरूरत है? हालांकि बाद में मैं इस तरह के कमेंट्स पढ़कर खूब हंसी भी और इग्नोर किया। सच में मुझे नहीं पता कि अब आगे क्या होने वाला है।’