बुरहानपुर । प्रदेश और राज्य शासन के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भूमि की नई गाईड लाईन में वृद्धि को स्थगित कर पुरानी दरों को यथावत रखने का अपने टयूटर हैंडल पर स्पष्ट उल्लेख किया गया है, बावजूद इस के बुरहानपुर पंजीयक कार्यालय में इसे ताक में रख मनमाने ढंग और तानाशाही रवैये से क्षेत्र विशेष के खसरों को नई गाईड लाईन में लाकर रजिस्ट्री शुल्क में दो गुना से अधिक इजाफा कर मनमानी की है जिस को लेकर शहर के प्रबुद्ध नागरिको के द्वारा इस के खिलाफ मंगलवार को एक ज्ञापन वाणिज्य कर प्रमुख्य सचिव को सम्बोधित जिला कलेक्टर एंव स्टाम्प शुल्क पंजीयक को देकर इस मनमानी और तानाशाही का विरोध किया है, ज्ञापन में कहा गया है कि जब कोरोना संक्रमण कोविड के चलते राज्य शासन के द्वारा गाईड लाईन बढाने पर पाबंदी लगाई गई है ऐसे में बुरहानपुर पंजीयक के द्वारा शहर के मोहम्मदपुरा हमीदपुरा एर्मागिद आदि क्षेत्र के नाम पर कुछ खसरों की गाईड लाईन बढा दी गई है जो दोगुना से भी अधिक है ऐसे में सम्पत्ती क्रय करने वालों को नुकसान होगा तथा राज्य शासन की मंशा के खिलाफ वर्जी भी होगी ज्ञापन में मांग की गई है कि इस नई गाईड लाईन को तुरंत रद्द कर पुरानी गाईड लाईन को ही लागू रखा जाऐ। इस सम्बंध में मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि ग्राम एर्मागिद के खसरा नं. 2 से 45 तक के खसरे की गाईड लाईन अनाप शनाप तरीके से बढा दी गई है इस में ऐसी भूमि को भी शामिल किया गया है जिस पर खेती हो रही है यह न्यायोचित नही है उन्होने यह भी बताया कि जिस भूमि की तीस हजार में रजिस्ट्री हो रही थी वह अब बढकर 90 हजार से अधिक में होगी जो भूमिके्रताओं पर बोझ है वहीं उन्होने यह भी बताया कि पंजीयक के द्वारा क्षेत्र विशेष के खसरों को इस में शामिल किया गया है जब कि शहर के अन्य भाग के खसरों को इस में शामिल नही किया गया है उन्होने मांग की के इस नई गाईड लाईन को तुंरत निरस्त कर पुरानी स्थिति को यथावत रखा जाऐ।