भोपाल  । जिला विदिशा के थाना नटेरन क्षेत्र के सिलवाय खजूरी गाँव में तेज बारिश के कारण कच्चा मकान गिर गया है जिसमे एक एक व्यक्ति घायल है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। ग्रामीणों द्वारा दिनाँक 05-08-2021 को सुबह 09 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में कॉल कर सूचना दी गयी । सूचना प्राप्ति पर विदिशा जिले की डायल-100 वाहन क्र.07 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया साथ ही आपदा प्रबंधन ,जिला कंट्रोल रूम और थाना प्रभारी नटेरन को सूचना दी गयी । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात सउनि नारायण सिंह , सउनि घूमन सिंह आरक्षक रवि जाट एवं पायलेट मिथुन अहिरवार तत्काल घटना स्थल सिलवाय खजूरी गाँव पहुँचे । एफ़आरवी स्टाफ ने बताया तेज बारिश के कारण कच्चा घर गिरने से 50 वर्षीय पर्वत सिंह विश्वकर्मा घायल हो गए थे । डायल-100 स्टाफ द्वारा तत्काल घायल पर्वत सिंह को एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल नटेरन में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार किया जा रहा है।