भोपाल  । मंदसौर थाना पिपलिया मंडी क्षेत्र के रेल्वे ब्रिज के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति के बेहोश अवस्था मे पड़े होने की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100  भोपाल में दिनाँक 04-08-2021 को मध्य रात्रि 01 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 वाहन क्र.01 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक जितेंद्र नागदा और पायलेट घनश्याम शर्मा ने रेल्वे ब्रिज पर पहुँचकर बताया की तेज बारिश हो रही थी एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति बेहोशी की हालत मे पड़े हुए थे। डायल-100 स्टाफ द्वारा एफ.आर.व्ही. वाहन की मदद से बीमार बुजुर्ग को उपचार हेतु जिला अस्पताल मंदसौर मे भर्ती कराया गया जहाँ उपचार मिला ।