भोपाल । सीहोर के थाना बुधनी क्षेत्र के इन्दिरा नगर कॉलोनी से एक महिला ने डायल 100 को कॉल कर सूचना दी पति ने मारपीट की है वह बहुत प्रताड़ित है , पुलिस सहायता चाहिए । दिनाँक 03-08-2021 को 11 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई । सीहोर जिले की डायल-100 वाहन क्र. 12 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक आनंद यादव और पायलेट ओकेश तिलवरिया इन्दिरा नगर कॉलोनी के लिए रवाना हुए और रास्ते मे मकान नम्बर पता पूंछने के लिए महिला को कॉल किया। महिला ने रोते हुए बताया की वह अपने पति की मार पीट और रोज रोज के प्रताड़ना से परेशान होकर रेल की पटरी पर जान देने के लिए आ गयी है । डायल-100 स्टाफ के बार बार पूछने पर भी महिला ने यह जानकारी नहीं दी की वह किस जगह रेल की पटरी पर गई है और फोन काट दिया। डायल-100 स्टाफ तत्काल बुधनी रेल्वे स्टेशन पहुँचे और महिला की तलाश शुरू की। बुधनी स्टेशन से 500 मीटर दूर होशंगाबाद की ओर महिला रेल की पटरी पर बैठी मिली । डायल-100 स्टाफ द्वारा महिला को पटरी से हटाया गया और काउंसिलिंग हेतु थाने लाया गया । थाना बुधनी मे महिला के पति को बुलाकर समझाईश दी गयी , पति द्वारा महिला का सम्मान करने और अच्छा व्यवहार करने का आश्वासन दिया गया । एफ़आरवी स्टाफ ने बताया 05 मिनट बाद ही ट्रेन बुधनी स्टेशन से होशंगाबाद की ओर रवाना हुई थी अगर समय पर न पहुँचते तो घटना हो सकती थी ।