भोपाल । दतिया के थाना भांडेर के अंतर्गत बेरछ ग्राम के पास दो मोटर साईकिल का एक्सिडेंट हो गया है जिसमे 05 व्यक्ति घायल हो गए है। घायलों मे महिलाएँ तथा बच्चे भी है , अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता चाहिए। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 04-08-2021 को प्राप्त हुई। घटना की सूचना प्राप्ति पर दतिया जिले की डायल-100 वाहन क्र.04 को विवरण देकर तत्काल रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक सूरज बघेल और पायलेट राजेंद्र द्वारा घटना स्थल बेरछ ग्राम पर पहुँचकर बताया कि दो मोटर साईकिल की आमने-सामने की भिड़ंत हो जाने से 03 बच्चे और 02 महिला कुल 05 लोग घायल हो गए थे । डायल-100 स्टाफ द्वारा एफ.आर.व्ही. वाहन की मदद से सभी घायलों को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल भांडेर लाया गया जहाँ उपचार मिला।