सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच के बाद विशाखापट्टनम के ग्राउंड स्टाफ के साथ फोटो क्लिक कराई। CSK ने फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
रविवार को विशाखापट्टनम में CSK का सामना DC से हुआ, जहां उसे 20 रनों से हार झेलनी पड़ी। मैच के बाद धोनी ने ग्राउंड स्टाफ के साथ फोटो क्लिक करवा कर फैंस का दिल जीत लिया।
धोनी की पारी पर साक्षी का रिएक्शन
धोनी की पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर माही की पारी को लेकर रिएक्ट किया है। साक्षी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में ऋषभ पंत की भी तारीफ की है। साक्षी ने धोनी की फोटो शेयर कर लिखा, सबसे पहले ऋषभ पंत का फिर से स्वागत है, हाय माही..एहसास ही नहीं हुआ कि हम मैच हार गए हैं। साक्षी का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
धोनी ने नाबाद 37 रन बनाए
धोनी इस सीजन पहली बार बैटिंग करने उतरे। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मैच में 16 बॉल पर 37 रन बनाए। उन्होंने एनरिक नॉर्त्या के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में 20 रन बनाए, उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने अपने पारी में 4 चौके और 3 छक्के जमाए।
DC ने CSK को 20 रन से हराया
विशाखापट्टनम में रविवार शाम दिल्ली ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 191 रन बनाए। 192 रन के टारगेट के सामने चेन्नई 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी। खलील अहमद प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 21 रन देकर 2 विकेट लिए।
धोनी ने टी-20 में रिकॉर्ड 300वां शिकार किया:वॉर्नर के 6500 IPL रन पूरे, CSK के खिलाफ 9वीं फिफ्टी लगाई; टॉप रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को रविवार को पहली जीत मिली। टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन और शुरुआती 2 मैच जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराया। विशाखापट्टनम में दिल्ली को 20 रन से जीत मिली। चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने मैच में एक कैच पकड़ा, इसी के साथ उनके टी-20 करियर में 300 शिकार भी पूरे हो गए।