सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराया। वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। मुंबई 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी।

एमएस धोनी ने आखिरी 4 गेंदों पर 3 छक्के लगाकर नॉटआउट 20 रन बनाए। वहीं, मथीश पथिराना ने 4 अहम विकेट लिए, रोमारियो शेफर्ड को उन्होंने बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड किया। शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने ऋतुराज गायकवाड को जीवनदान दिया।

CSK vs MI मैच के मोमेंट्स….

  1. रोहित ने गायकवाड को दिया जीवनदान

रोहित शर्मा ने ऋतुराज गायकवाड को जीवनदान दिया। CSK की पारी के 12वें ओवर के दौरान ऋतुराज गायकवाड ने आकाश मधवाल की बॉल पर डीप मिड-विकेट की ओर स्लॉग किया। हवा में जा रही गेंद रोहित के करीब थी। रोहित ने बॉल कैच करने के लिए डाइव लगाई। हालांकि काफी प्रयास के बाद भी बॉल उनके हाथों में नहीं आई और वह कैच पूरा नहीं कर सके। जीवनदान के वक्त गायकवाड 40 रन पर थे, उन्होंने 69 रन की पारी खेल दी।

रोहित शर्मा ने ऋतुराज गायकवाड का कैच ड्रॉप किया।

  1. धोनी ने फैन को बॉल दी

एमएस धोनी ने पवेलियन लौटने के दौरान सीढ़ियों पर गिरी बॉल फैन को दे दी। 4 बॉल में 20 रन की पारी खेलने के बाद जब पवेलियन वापस जा रहे थे, तो उन्होंने मैच बॉल स्टैंड में मौजूद एक छोटी लड़की को गिफ्ट के तौर पर दे दी।

एमएस धोनी ने फोटो में दिख रही ब्लू जर्सी में कंधे पर बैठी छोटी फैन को बॉल दी।

  1. धोनी ने पिच पर आते ही तीन बॉल पर तीन सिक्स लगाए

एमएस धोनी ने CSK की इनिंग्स की आखिरी 4 बॉल में 3 सिक्स लगा दिए। आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या गेंदबाजी कर रहे थे। दूसरी बॉल पर डेरिल मिचेल के विकेट के बाद धोनी बल्लेबाजी करने आए। धोनी ने पहली गेंद पर लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से सिक्स लगाया। इसके बाद धोनी ने लॉन्ग ऑन पर एक फ्लैट छक्का लगाया। तीसरी बॉल पर फुल टॉस के सामने धोनी ने डीप स्क्वेयर लेग पर सिक्स लगाकर छक्कों की हैट्रिक बनाई। एमएस धोनी ने 4 बॉल में 3 सिक्स लगाए। वह इनिंग में आते ही तीन सिक्स लगाने वाले IPL के पहले भारतीय बैटर बने।

  1. मुस्तफिजुर रहमान ने पकड़ा जगलिंग कैच

मुस्तफिजुर रहमान ने बाउंड्री पर शानदार जगलिंग कैच लपका। इस कैच की बदौलत सूर्यकुमार यादव जीरो रन के स्कोर पर आउट हो गए। MI के आठवें ओवर के रन चेज के दौरान मथीश पथिराना ने शॉर्ट लेंथ बॉल फेंकी, सूर्यकुमार ने थर्ड मैन पर फील्डर के ऊपर से अपर कट खेला।

थर्ड मैन पर खड़े मुस्तफिजुर ने गेंद को हवा में उछाला, फिर बाउंड्री के बाहर जाकर अंदर आए और कैच कम्प्लीट किया।

मुस्तफिजुर रहमान का यह सीजन में पहला ही कैच था।

  1. तुषार देशपांडे से रोहित का कैच छूटा

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी तुषार देशपांडे से रोहित शर्मा का कैच छूट गया। 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर जडेजा के सामने रोहित ने लेग साइड पर बड़ा शॉट खेला। वहां फील्डिंग कर रहे तुषार देशपांडे आए। बॉल उनके हाथों से होकर बाउंड्री लाइन को पार कर गई और रोहित को जीवनदान मिल गया।