सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: IPL-2024 में रविवार को डबल हेडर-डे था यानी दो मैच खेले गए। पहले मैच में गुजरात के होमग्राउंड पर बेंगलुरु 201 का टारगेट सिर्फ 16 ओवर में चेज कर लिया।

दूसरी ओर, चेन्नई ने चेपॉक में 212 का स्कोर डिफेंड किया। पेसर तुषार देशपांडे ने शुरुआती 3 विकेट जल्दी गिरा दिए, दूसरे गेंदबाजों ने भी साथ दिया। हैदराबाद 134 रन पर ऑलआउट हो गई। चेन्नई ने 78 रन से मैच जीता। इस दौरान कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले।

RCB Vs GT मैच के मोमेंट्स

  1. ग्रीन ने पकड़ा गिल का रनिंग कैच

टॉस हारकर बैटिंग कर रही गुजरात की पारी के 7वें ओवर में कैमरन ग्रीन ने ग्लेन मैक्सवेल की बॉल पर शुभमन गिल का लॉन्ग ऑन पर रनिंग कैच पकड़ा। गिल ने गुड लेंथ की बॉल पर सामने की ओर खेला और लॉन्ग ऑन पर खड़े कैमरन ग्रीन ने आगे की ओर दौड़ते हुए लो-कैच पकड़ा। गिल 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

  1. सिराज की यॉर्कर पर बोल्ड हुए शाहरुख

गुजरात की पारी के 15वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने शाहरुख खान को बोल्ड कर दिया। वे 30 बॉल पर 58 रन बनाकर आउट हुए। सिराज ने ओवर की पहली बॉल यॉर्कर डाली। शाहरुख ने 140 kmph की बॉल को रिवर्स स्वीप करने का प्रयास किया और बोल्ड हो गए। इससे पहले, शाहरुख ने छक्का जमाकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की थी।

  1. कवर बाउंड्री पर शानदार फील्डिंग, 40 यार्ड दौड़कर चौका रोका

गुजरात की पारी के आखिरी ओवर में रजत पाटीदार की शानदार फील्डिंग देखने को मिली। उन्होंने कवर बाउंड्री में करीब 40 मीटर दौड़ते हुए 2 रन बचाए। यश दयाल की बॉल पर साई सुदर्शन ने कवर की दिशा में शॉट खेला। बॉल बाउंड्री के बाहर जाने ही वाली थी कि पाटीदार ने तेजी से आकर कैच किया और खुद बाउंड्री के बाहर छलांग लगाते हुए बॉल अंदर फेंक दी।

  1. विल जैक्स ने सिक्स लगाकर मैच जिताया

बेंगलुरु की पारी के 16वें ओवर की आखिरी बॉल पर विल जैक्स ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 41 बॉल पर नाबाद 100 रन की शतकीय पारी खेली। विल जैक्स ने आखिरी 50 रन 10 बॉल पर बना डाले।

यहां से CSK Vs SRH मैच के मोमेंट्स

  1. धोनी ने 20 मीटर दौड़कर पकड़ा हाई कैच

हैदराबाद की पारी के 9वें ओवर में विकेटकीपिंग कर रहे एमएस धोनी ने 20 मीटर दौड़ते हुए नीतीश रेड्‌डी का हाई कैच पकड़ा। जडेजा ने ओवर की 5वीं बॉल शॉर्ट पिच फेंकी। ये बल्लेबाज के रेड्डी के अनुमान से ज्यादा बाउंस हुई और वे चकमा खा गए। बॉल बैट का टॉप ऐज लेकर हवा में चली गई। धोनी ने स्प्रिंट लगाते हुए कैच पकड़ा। रेड्‌डी 15 रन बनाकर आउट हुए।