सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 34वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा दिया। लखनऊ में कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की 134 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप ने मैच को एकतरफा बना दिया। डी कॉक को जीवनदान मिला, जिसका फायदा उन्होंने फिफ्टी लगाकर उठाया।

CSK के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 101 मीटर लंबा सिक्स लगाया। मोईन अली ने लगातार 3 छक्के लगाए, वहीं रवींद्र जडेजा ने एक हाथ से फ्लाइंग कैच पकड़ा।

LSG vs CSK मैच के मोमेंट्स…

  1. रचिन का गोल्डन डक

CSK के विदेशी ओपनर रचिन रवींद्र पिछले 5 मैच से कुछ खास नहीं कर सके। लखनऊ के खिलाफ तो वह खाता खोले बगैर पहली ही बॉल पर आउट हो गए। उन्हें दूसरे ओवर की पहली बॉल पर मोहसिन खान ने बोल्ड किया। क्रिकेट में पहली गेंद पर आउट होने को गोल्डन डक कहते हैं, रचिन ने अपने IPL करियर में पहला गोल्डन डक बनाया।

  1. मोईन अली ने 3 गेंद पर 3 लगातार छक्के लगाए

CSK के ऑलराउंडर मोईन अली ने 18वें ओवर में रवि बिश्नोई के खिलाफ लगातार 3 छक्के लगाए। हालांकि, बिश्नोई ने इसी ओवर में ही मोईन को पवेलियन भी भेजा। बिश्नोई के खिलाफ ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी बॉल पर मोईन ने मिड-विकेट और सामने की दिशा में छक्के लगाए। वहीं 5वीं बॉल पर बिश्नोई ने मिड-विकेट पर ही मोईन को कैच भी कराया। मोईन ने 20 बॉल पर 30 रन बनाए।

  1. जडेजा को मिला जीवनदान, उन्होंने छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की

CSK के रवींद्र जडेजा को 17वें ओवर में जीवनदान मिला। ओवर की तीसरी बॉल मोहसिन खान ने फुलर लेंथ फेंकी, जडेजा ने सामने की ओर शॉट खेला। बॉल लॉन्ग ऑन की ओर गई, यहां खड़े दीपक हुड्डा ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथ से छूटकर बाउंड्री के बाहर चली गई। इस जीवनदान के बदले जडेजा को 6 रन मिले और उन्होंने 34 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली।

  1. धोनी ने लगाया 101 मीटर लंबा छक्का

CSK के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 8 बॉल पर 28 रन की नॉटआउट पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। इनमें से एक सिक्स 101 मीटर लंबा रहा। 20वें ओवर की तीसरी बॉल यश ठाकुर ने फुलर लेंथ फेंकी, धोनी ने लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का लगा दिया।

  1. डी कॉक को मिला जीवनदान

लखनऊ की पारी के 9वें ओवर में ओपनर क्विंटन डी कॉक को जीवनदान मिला। ओवर की दूसरी बॉल रवींद्र जडेजा ने गुड लेंथ पर फेंकी। डी कॉक ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में चली गई। यहां खड़े मथीश पथिराना ने डाइव लगाकर कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथ से छूट गई। डी कॉक को 31 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला, उन्होंने 54 रन की पारी खेल दी।