‘बिग बॉस 16’ में इस ‘शुक्रवार का वार’ में जहां सलमान खान ने शालीन भनोट से लेकर अर्चना गौतम और विकास की क्लास लगाई, वहीं सभी को इस बात के लिए भी फटकारा कि वो सभी अर्चना को टारगेट कर रहे थे। तीस दिसंबर को आया एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। अब 31 दिसंबर को आने वाले एपिसोड में खूब मस्ती देखने को मिलेगी। ‘बिग बॉस 16’ में 31 दिसंबर की रात ‘ही मैन’ धर्मेंद्र मेहमान बनकर आएंगे, जिनके सामने सारे कंटेस्टेंट्स उनकी फिल्मों के डायलॉग बोलते हैं।
मेकर्स ने आने वाले एपिसोड यानी ‘शनिवार का वार’ का प्रोमो रिलीज किया है। Bigg Boss 16 के प्रोमो में Krushna Abhishek भी नजर आ रहे हैं। वह जैकी श्रॉफ बनकर बिग बॉस के घर में एंट्री करते हैं और उनकी मिमिक्री से सभी को हंसी से लोट-पोट कर देते हैं। इसके बाद सभी घरवाले नए साल का जश्न मनाते हैं और धमाकेदार पार्टी होती है। सभी घरवाले गार्डन एरिया में डांस करते और शैंपेन पीते नजर आते हैं।
कृष्णा अभिषेक की मिमिक्री तो धर्मेंद्र का सलमान के साथ डांस
‘बिग बॉस 16’ के इसी एपिसोड में जन्नत जुबैर, करण कुंद्रा और राजीव अदातिया भी नजर आएंगे। वो तीनों मिलकर घरवालों से टास्क करवाते हैं और साथ में मस्ती भी करते हैं। टास्क के बीच ही घरवालों के कुछ और राज खुलकर सामने आते हैं। इसके बाद Dharmendra ने न सिर्फ Salman Khan के साथ डांस किया, बल्कि अपनी फिल्म के कुछ सीन इनएक्ट करके भी दिखाए। कुल मिलाकर यह ‘शनिवार का वार’ काफी धमाकेदार होने वाला है।