सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने खुलासा किया है कि उनके पिता, धर्मेंद्र, उनके फिल्मों में आने के फैसले से खुश नहीं थे। धर्मेंद्र चाहते थे कि ईशा 18 साल की उम्र में शादी करके घर बसा लें। ईशा ने बताया कि उन्हें अपने पिता को फिल्मों में काम करने के लिए काफी मनाना पड़ा।
एक इंटरव्यू में ईशा ने कहा, “पापा थोड़े पुराने ख्यालात के थे। वह एक टिपिकल पंजाबी पिता की तरह थे, जो कम उम्र में लड़कियों की शादी कर देना चाहते थे। हालांकि, मेरी परवरिश मां हेमा मालिनी के प्रभाव में हुई, और उन्हें देखकर ही मुझे एक्टिंग में दिलचस्पी आई।”
ईशा ने घर के सख्त माहौल के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “मेरी नानी बहुत सख्त थीं, हमें शॉर्ट स्कर्ट पहनने या लेट नाइट बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। कई बार मैं परेशान होकर झूठ बोलकर बाहर जाती थी।”
फिल्मी करियर
ईशा ने 2002 में फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी आखिरी फिल्म 2011 में ‘टेल मी ओ खुदा’ थी। 2012 में शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया, हालांकि अब वह वापसी कर चुकी हैं।