आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ICC वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 2 जीत दर्ज कर चुकी साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाड़ी तीसरा मैच जीतने के लिए शुक्रवार को धर्मशाला पहुंच गए। पहले 2 मुकाबलों में श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं।
अब 17 अक्तूबर को टीम नीदरलैंड टीम के साथ मैच खेलेगी। शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी लखनऊ से विशेष विमान से कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद टीम के खिलाड़ी बसों से होटल रेडिसन ब्लू पहुंचे, जहां पर उन्होंने आराम किया। बताया जा रहा है कि रविवार से खिलाड़ी 17 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ होने वाले मैच के लिए अभ्यास शुरू करेंगे।
दूसरी ओर नीदरलैंड की टीम धर्मशाला पहले ही पहुंच चुकी है। नीदरलैंड के कप्तान समेत कुछ खिलाड़ियों ने गुरुवार को त्रियुंड की ट्रैकिंग की थी। शुक्रवार को खिलाड़ियों ने HPCA स्टेडियम में अभ्यास शुरू किया। खिलाड़ियों ने अपनी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण को लेकर खूब मेहनत की।