नई दिल्ली । हम आपको सितंबर में लॉन्च होने वाले कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें लेटेस्ट फीचर्स का सपोर्ट दिया जाएगा। वीवो एक्स 70 स्मार्टफोन सीरीज 10 सितंबर को चीन में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत वीवो एक्स 70 और वीवो एक्स 70 प्रो को उतारा जाएगा। दोनों अगामी स्मार्टफोन में एमोलेड स्क्रीन से लेकर दमदार प्रोसेसर तक दिया जा सकता है। इसके अलावा अगामी स्मार्टफोन में मीडियाटेक का पावरफुल प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग से लैस दमदार बैटरी मिल सकती है।
रियलमी अपने दोनों रियलमी 8 आई एंड 8एस स्मार्टफोन को 9 सितंबर के दिन भारत में लॉन्च करने जा रही है। रियलमी 8एस में 5जी कनेक्टिविटी के साथ मी‎डियाटेक डायमें‎सिटी 810 प्रोसेसर दिया जाएगा। जबकि रियलमी 8 आई में हे‎लियो जी96 चिपसेट मिलेगी। इसके अलावा दोनों अगामी हैंडसेट में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120एचझेड होगा। वहीं, ये डिवाइस लेटेस्ट एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। कीमत की बात करें तो दोनों हैंडसेट की कीमत बजट रेंज में रखी जा सकती है। ‎जियो फोन नेक्स्ट फोन को 10 सिंतबर के दिन पेश किया जा सकता है। हाल ही में इस डिवाइस से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे इसके कुछ फीचर की जानकारी मिली है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, जियो फोन नेक्स्टमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, 13एमपी का रियर कैमरा और 8एमपी का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में स्नेपड्रेगन 215 प्रोसेसर और 2GB या 3जीबी रैम मिल सकती है। वहीं, इस फोन की कीमत 3,000 से 4,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। शाओमी अपने लेटेस्ट डिवाइस एमआई 11टी और एमआई 11टी प्रो को 15 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। दोनों स्मार्टफोन के रेंडर्स लीक हो चुके हैं, जिनको देखने से पता चलता है कि दोनों का डिजाइन एक जैसा होगा और दोनों में पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा एमआई 11टी स्मार्टफोन में 64एमपी का कैमरा मिल सकता है, जबकि एमआई 11टी प्रो स्मार्टफोन में 108 एमपी का कैमरा दिया जा सकता है।
वहीं, ये दोनों डिवाइस स्नैपड्रेगन 888 प्रोसेसर से लैस होंगे। दिग्गज टेक कंपनी ऐप्पल आईफोन 13 सीरीज के तहत आईफोन 13, 13 ‎मिनी, 13 प्रो और 13 प्रो मेक्स को उतारने वाली है। इस सीरीज की लॉन्चिंग तारीख का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन लीक्स की मानें तो आईफोन 13 सीरीज को इस महीने के अंत या फिर अगले महीने की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।