ITDC India/ ITDC News- Mauli Saxena

कंगना रनौत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धाकड़’ काफी समय से चर्चा में थी। कंगना ने फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया, लेकिन लगता है कि कंगना का कोई भी मूव दर्शकों का दिल नहीं जीत पाया।

कंगना रनौत उन कुछ चुनिंदा अभिनेत्रियों में से है जो फिल्म को अकेले अपने कंधे पर चलाने का हुनर रखती हैं। बीते कई सालों में तनु वेड्स मनु जैसी हिट फिल्में इस बात का प्रमाण हैं। पर पिछले कुछ वर्षों से कंगना लगातार फ्लॉप फिल्में दे रही हैं, हालांकि उनका प्रदर्शन हर फिल्म में उल्लेखनीय रहा है। उनकी वर्तमान फिल्म ‘धाकड़’ जो 20 मई को थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है, दर्शकों को प्रभावित करने में विफल रही है। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने काफी मेहनत की थी और काफी एक्साइटेड भी थीं, लेकिन एक्ट्रेस की ‘धाकड़’ को लोगों ने पूरी तरह से नकार दिया है I फिल्म में, कंगना को कई अवतारों में देखा गया और इसे 100 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनाया गया था, लेकिन इसकी शुरुआत खराब रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज के दिन फिल्म ने महज 50 लाख रुपये की कमाई की थी।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं कंगना
लोकप्रिय एप ट्विटर पर हमेशा अपने गुस्से के लिए चर्चित कंगना रनौत सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं। लोग एक्ट्रेस का मजाक भी उड़ा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कंगना को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कोई लगातार 9 फ्लॉप फिल्में देने पर कंगना को ट्रोल कर रहा है तो कोई चिढ़ा रहा है कि ”कंगना प्लीज टिकट डिलीवर कर दो, धाकड़ शो हर जगह फुल हैं, टिकट की मारा मारी हो गई”।

जल्द ही बड़े पर्दे से हटा दी जाएगी धाकड़
रिपोर्ट्स के अनुसार धाकड़ की कमाई के आंकड़ों को देखकर यह समझना मुश्किल नहीं है कि इस हफ्ते यह फिल्म उतरने वाली है। इस हफ्ते के एक-दो दिन बाद धाकड़ सिनेमाघरों में नहीं दिखेगी। अब तक फिल्म आधे से ज्यादा पर्दों से हटा दी गयी है। धाकड़ के शो खाली जा रहे हैं। इतनी बड़ी फ्लॉप फिल्म देखने के बाद धाकड़ के पर्दे तेजी से सिनेमाघरों से हटकर भूल भुलैया 2 में शिफ्ट हो गए हैं। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी भूल भुलैया २ पहले हे दिन से दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। साथ ही पहली बार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्क्रीन शेयर करते नजर आए हैं। लोगों को ये जोड़ी भी पसंद आ रही है।

कंगना की लगातार 9वीं फ्लॉप फिल्म है धाकड़
इसके पहले लगातर आठ फ्लॉप फिल्में देने के बाद ‘धाकड़’ कंगना की लगातर नौवीं फ्लॉप फिल्म बन गयी है। भले ही कंगना एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं मगर एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में उनके लिए एक बड़ी परेशानी बन गयी हैं। उनकी फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला 2015 में आयी उनकी फिल्म ‘आई लव न्यूयोर्क’ से शुरू हुआ था और अभी तक ख़त्म नहीं हुआ है। अब देखना यह होगा के उनकी अगली फिल्म यह फ्लॉप फिल्मों का क्रम तोड़ पाएगी या नहीं।

धाकड़ फिल्म पर जनता की प्रतिक्रिया
कंगना रनौत ने फिल्म में अपने शानदार एक्शन सीन्स से जनता को थिएटर्स में ठहरने और अपने हुनर पर मूवी को अकेल चलाने की पुरज़ोर कोशिश की मगर स्क्रिप्ट में दम न होने के कारण और केजीएफ की अकेले लहर के चलते यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से नाकाम रही। फिल्मों की खास रूचि रखने वाली पिंकी दुबे ने आईटीडीसी से खास बातचीत में कहा, ” कंगना की मूवी अक्सर पारिवारिक मूवी रहती है जिसका हम पूरे परिवार के साथ मिलकर आनंद ले सकते हैं, मगर इस बार एक्शन सीन्स ज्यादा होने के कारण वो कनेक्ट नहीं बन पाया और मूवी फीकी साबित हुई”।

जनता की माने तो उन्हें कंगना के अभिनय पर कभी संदेह नहीं था। उन्होंने एक्शन फिल्म करके खुद को बहमुखी प्रतिभा के रोल करने के काबिल होने का जनता को प्रमाण भी दिया, प्रमोशन भी ज़ोरों से हुआ मगर दर्शकों की माने तो यह उनकी अभी तक की सबसे बोरिंग फिल्मो में से एक मानी जाएगी। बॉलीवुड के इस ढलते समय में कंगना रनौत जैसी अभिनेत्री अँधेरे में मशाल के भाति है, जो आज भी दर्शकों को बॉलीवुड के वापसी के संकेत देती हैं ऐसे में दर्शक उनकी पसंदीदा अभिनेत्री कंगना से कुछ बेहतर कहानी और कुछ बेहतर रोल की आशा करते हैं।

धमाकेदार वापसी की ज़रूरत
लगातार 9 फ्लॉप फिल्मों के बाद कंगना को एक धमाकेदार वापसी की बेहद ज़रूरत है। एसे में उनके फैन्स को उनकी आने वाली फिल्मों की कई उम्मीदें है, कंगना की आने वाली फिल्मों की सूची कुछ इसा प्रकार है –

आर बाल्की की अगली फिल्म
कंगना रनौत जल्द ही आर बाल्की की अगली फिल्म में दिखाई देंगी। इस फिल्म में कंगना के साथ लीड रोल में अमिताभ बच्चन दिखाई देंगे। दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को देखने के लिए फैंस भी उत्सुक हैं।
-सीता: द इनकारनेशन
१०० करोड़ से ऊपर के बजट की फिल्म की कास्ट को लेकर बहुत सारे प्रश्न चिन्ह थे मगर हालही में कंगना को इस रोले में कास्ट कर लिया गया है।
-तेजस
इस फिल्म में कंगना रनौत इंडियन एयर फाॅर्स ऑफिसर का किरदार निभाती दिखाई देंगी।
-डिवाइन लवर्स
डिवाइन लवर्स एक लव स्टोरी है। फिल्म में लोअर मिडिल क्लास के परिवार को दिखाया जाएगा। ये पहली इंडो-फ्रेंच प्रोडक्शन फिल्म है।
-टीकू वेड्स शेरू (टिकू वेडस शेरु)
कंगना रनौत अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका के तहत पहली फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ बना रही है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में दिखाई देंगे।