भोपाल । बाबा बर्फानी के भक्त इन दिनों इंटरनेट मीडिया के जरिए ऑनलाइन दर्शन कर रहे हैं। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से प्रतिदिन बाबा अमरनाथ की आरती के ऑनलाइन दर्शन व्यवस्था की गई है जिससे भक्त घर बैठे दर्शन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।कोरोना वायरस के चलते निरंतर दो सालों से पवित्र अमरनाथ यात्रा नहीं हो सकी। ओम शिव सेवा मंडल के अध्यक्ष रिंकू भटेजा ने बताया कि भक्त जब बाबा अमरनाथ यात्रा करते हैं तो वहां जाकर हवन-पूजन करते और प्रसाद चढ़ाते। कोरोना के कारण यात्रा नहीं हुई। ऐसे में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से प्रसाद, हवन-पूजन की बुकिंग व्यवस्था की गई है। जिसके तहत भक्त ऑनलाइन पैसे जमा कर दते हैं। बाबा अमरनाथ पर उनके नाम का हवन-पूजन व प्रसादी अर्पित हो जाती है। शहर के कई लोग ऑनलाइन प्रसाद बुकिंग करा रहे हैं। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के हवन, पूजन व प्रसाद बुकिंग सुविधाएंऑनलाइन पूजा नाम से- 1100 रुपए, ऑनलाइन पूजा व प्रसाद- 2100 रुपए (पांच ग्राम चांदी के सिक्के के साथ) ऑनलाइन पूजा व प्रसाद- 3100 रुपए (10 ग्राम चांदी के सिक्के के साथ) ऑनलाइन विशेष हवन- 5100 रुपए ऑनलाइन प्रसाद- 1100 रुपए (पांच ग्राम चांदी के सिक्के के साथ )ऑनलाइन प्रसाद- 2100 रुपए (10 ग्राम चांदी के सिक्के के साथ) ऑनलाइन पूजा, हवन व प्रसाद नाम से- 7100 रुपए (पांच ग्राम चांदी के सिक्के के साथ) ऑनलाइन पूजा, हवन व प्रसाद नाम से- 8100 रुपए (10 ग्राम चांदी के सिक्के के साथ) बुकिंग हो रही। ऑनलाइन आरती का समय- सुबह छह से साढ़े छह बजे तक, शाम पांच से साढ़े पांच बजे तक। इस बारे में बाबा के भक्त अशोका गार्डन के योगेश चौहान का कहना है कि इस साल अमरनाथ यात्रा पर जाने का पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन कोरोना के कारण यात्रा नहीं हुई। अब बर्फानी बाबा के ऑनलाइन दर्शन कर रहा हूं। इसी तरह पंजाबी बाग निवासी गणेश सोनपूरे का कहना है कि अमरनाथ बाबा के ऑनलाइन दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। ऑनलाइन ही हवन-पूजन पूजन व प्रसाद चढ़ा रहे हैं। परिवार सहित ऑनलाइन बाबा के दर्शन कर रहे हैं।