इन्दौर । महेश्वर में नर्मदा मैया के जयकारों के बीच श्रद्धा व आस्था के भाव के साथ इन्दौर महानगर अग्रवाल वैश्य संगठन एवं हितचिंतक सेवा समिति के पदाध‍िकारियों व अग्रवाल समाजजनों ने नर्मदा मैया को चुनरी अर्पित कर दीप दान किया।

इस दौरान महानगर एवं सेवा समिति के प्रमुख सदस्यों कविता-दिलीप गर्ग, बिन्दु-विनोद अग्रवाल, अनिल-किरण गर्ग, अनिता-पवन गोयल, तृप्ति-आनंद कंसल, प्रिया-जीतेन्द्र अग्रवाल, नीलम-नवीन अग्रवाल, अनिता-सत्यनारायण अग्रवाल, मीना-गोपाल मित्तल, गौरव-स्नेहा गर्ग, महिमा-गोविन्द गर्ग, उषा भट्ट, पुजा भट्ट, हिमांशु-पुजा जैन ने महेश्वर में पतित पावन नर्मदा नदी में स्नान कर पुजा-अर्चना के साथ नर्मदा मैया की बीच मझधार में पहुंचकर पतित पावन नर्मदा नदी में चुनरी अर्पित कर दीपदान किया।

इन्दौर महानगर अग्रवाल वैश्य संगठन एवं हितचिंतक सेवा समिति की प्रमुख संरक्षक नीना-विनोद अग्रवाल, निधि-पवन सिंघानिया, कविता-दिलीप गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसी मान्यता है कि आज के दिन दीपदान करना और शाम को घर पर दीपक प्रज्वलित करना बहुत ही पुण्यशाली माना जाता है और मनोकामना पूर्ण करने वाला होता है। आज के दिन आप संभव हो सके तो कम से कम 5 दीपक घर पर जरूर प्रज्वलित करें। आज जो दीपक लगाएं उनमें विष्णु जी, लक्ष्मी जी, कुबेर जी, तुलसी जी और बाकी अन्य देवी देवता के नाम पर लगाएं। इस माह का नाम भगवान कार्तिकेय के नाम पर इसलिए पड़ा, क्योंकि कार्तिकेयजी ने इसी माह तारकासुर नामक आसुर को मारा था। इसी शुभ अवसर पर नर्मदा नदी में चुनरी अर्पित कर दीपदान किया गया।