मुंबई । टीवी की गोपी बहू यानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी हाल ही में देवोलीना ने एक्टर विशाल सिंह के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। देवोलीना भट्टाचार्जी और विशाल सिंह का ये प्यार भरा वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। याद दिला दें कि देवोलीना, विशाल सिंह के साथ ‘साथ निभाना साथिया’ में नजर आ चुकीं है। उस सीरियल में विशाल सिंह ने देवोलीना यानी ‘गोपी बहू’ के देवर का किरदार निभाया था।
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस एक्ट्रेस की चुटकी भी ले रहे हैं। अपने ‘देवर जी’ के साथ रोमांस करती ‘गोपी बहू’ के इस वीडियो पर काफी फनी कमेंट आ रहे हैं। देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वो अपने ऑनस्क्रीन ‘देवर जी’ के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में विशाल सीढ़ियों पर बैठे हैं और बैकग्राउंड में ‘तू माने या ना माने दिलदारा…’, गाना सुनाई दे रहा है, इस बीच देवोलीना पीछे से आती हैं और विशाल को गले लगाती हैं लेकिन अचानक गायब भी हो जाती हैं। पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘देवर भाभी एक साथ।’इससे पहले देवोलीना भट्टाचार्जी ने येलो बिकिनी में अपनी तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था।
इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में देवोलीना लिखती हैं- ‘आप कोई गलती नहीं हैं। आप कोई समस्या नहीं हैं जिसका समाधान किया जाना है। लेकिन, आप इसे तब तक नहीं खोज पाएंगे जब तक आप अपने सिर को शर्मिंदगी और पिंजरे और डर की दीवार के खिलाफ पीटना बंद करने के लिए तैयार नहीं हैं।’बता दें ‎कि देवोलीना इन दिनों टीवी से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं। आज-कल देवोलीना भट्टाचार्जी अपनी तस्वीरों और वीडियो से फैंस के बीच तहलका मचा रही हैं।