सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कोहली की प्राइवेसी लीक करने को अपनी बहुत बड़ी गलती बताया है।

साउथ अफ्रीका में जारी SA20 लीग के दौरान जब भास्कर ने डिविलियर्स से कोहली के ब्रेक पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा- ‘क्रिकेट बाद में आता है और परिवार पहले। मुझे बहुत बड़ी गलती हो गई थी। वह जानकारी गलत थी।’

5 दिन पहले विराट के करीबी दोस्त डिविलियर्स ने एक यूट्यूब लाइव स्ट्रीम में कहा था कि कोहली पिता बनने वाले हैं और वे परिवार के साथ हैं। इसीलिए उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ब्रेक लिया है।

इससे पहले, BCCI ने शुरुआती 2 टेस्ट से कोहली के ब्रेक की जानकारी देते हुए फैंस से उनकी निजता का सम्मन करने का निवेदन किया था।

डिविलियर्स ने गुरुवार रात को दैनिक भास्कर से खास बातचीत की।

विराट को ब्रेक लेने का पूरा अधिकार, फैंस बेस्ट विश करें : डिविलियर्स

39 साल के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा- ‘विराट को नेशनल ड्यूटी के दौरान ब्रेक लेने का पूरा अधिकार है। परिवार सबसे पहले आता है और क्रिकेट बाद में… वे (कोहली) फैमिली इमरजेंसी के कारण बाहर हैं। किसी को भी नहीं पता कि वे किस परिस्थिति में हैं। दुनिया में विराट के जितने भी फैंस है, वे उनके लिए बेस्ट विश करें। उनका ब्रेक लेने का कारण जो भी हो, आशा है कि वह मजबूती से टीम में वापसी करेंगे।’

डिविलियर्स-कोहली अच्छे दोस्त हैं, दोनों IPL फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़े हैं।

सवाल: SA20 से साउथ अफ्रीका के क्रिकेट को क्या फायदा हो रहा है?

डिविलियर्स: मुझे लगता है कि यह सीजन पिछले सीजन की तुलना में बड़ा है, जोकि अच्छी बात है। यह एक बड़ी अचीवमेंट है और इसका मतलब है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं। खासकर इस लीग से क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल प्लेयर्स के साथ खेलने का मौका मिल रहा है। मुझे लगता है कि यह उनके लिए शानदार अनुभव है। लीग साउथ अफ्रीका के यंग प्लेयर्स के लिए दुनिया में अपना नाम स्थापित करने का मंच है।

सवाल: कई इंटरनेशनल क्रिकेटर लीग क्रिकेट खेलने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट को नजरअंदाज कर रहे हैं। इस पर आपकी क्या राय है?

डिविलियर्स: मुझे लगता है कि आपको जीवन की तरह क्रिकेट में भी बैलेंस बनाए रखने की जरूरत है। यह ICC, BCCI, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट जगत में मौजूद सभी बड़े बोर्ड्स की जिम्मेदारी है कि हम टेस्ट क्रिकेट की देखभाल करें।

सभी बोर्ड्स को मिलकर इस पर चर्चा करने और बैलेंस बनाने की जरूरत है। हमें इंटरनेशनल क्रिकेट की ओर देखना चाहिए, लेकिन लीग क्रिकेट भी स्पोर्ट्स के विकास के लिए जरूरी है।

सवाल: आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में कौन-सी 2 टीमें कप जीतने की प्रबल दावेदार हैं?

डिविलियर्स: मेरे लिए यह कहना मुश्किल है। वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी टीमें शानदार हैं। जाहिर तौर पर मुझे उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका अच्छा प्रदर्शन करेगा और आगे तक जाएगा, लेकिन मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया शुरुआती दौर से ही काफी कॉन्फिडेंट दिखेगा।

दूसरी ओर, भारत हमेशा फेवरेट्स में से एक रहता है। मुझे लगता है कि भारत के पास कप जीतने का एक बड़ा मौका है। उनके अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते हैं, तो जीत का चांस और बढ़ जाएगा।

तीसरा और चौथा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे विराट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट पहले दो टेस्ट मिस करने के बाद अब सीरीज के अगले दो टेस्ट भी मिस कर सकते हैं। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है।