सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : हाल ही में डेविड धवन ने खुलासा किया कि सलमान खान फिल्म ‘पार्टनर’ में गोविंदा के साथ काम करने को लेकर उत्साहित नहीं थे।

एक इंटरव्यू में, डेविड ने बताया कि उन्होंने निर्माता सोहेल खान को सलमान और गोविंदा को एक साथ कास्ट करने का सुझाव दिया था। सोहेल ने इस पर हां कह दी, लेकिन सलमान इस आइडिया से ज्यादा खुश नहीं थे।

इंटरव्यू में, डेविड धवन ने कहा, ‘मैंने सोहेल खान से पूछा कि क्या हम गोविंदा और सलमान भाई को एक साथ ले सकते हैं? सोहेल ने हां कह दी। जब मैंने सलमान से यह बात की, तो वह उतने उत्साहित नहीं थे। मैंने कहा, ‘आओ यार, इसे करते हैं, यह बड़ा हिट होगा।’

इसके बाद, बैंकॉक में फिल्म की शूटिंग के दौरान, सलमान ने मुझसे कहा, ‘डेविड यार, इससे लड़ना… कोई फायदा नहीं है।’

1990 के दशक में डेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी सुपरहिट रही। दोनों ने मिलकर करीब 17 हिट फिल्में कीं। डेविड धवन का मानना है कि वे ही गोविंदा के साथ सबसे बेहतर काम कर सकते थे।

उन्होंने कहा, ‘मैं ही उन्हें संभाल सकता था। उन्होंने हमेशा मुझे बहुत मान दिया।’ जब पूछा गया कि क्या गोविंदा उनके सेट्स पर भी लेट आते थे, तो डेविड ने बिना ज्यादा बताए कहा, ‘मेरा काम हमेशा पूरा हो जाता था।’

डेविड ने आगे बताया कि फिल्म ‘दीवाना मस्ताना’ के सेट पर अनिल कपूर थोड़े नाराज थे। अनिल का मानना था कि उनकी छुट्टी के दौरान, गोविंदा और डेविड ने फिल्म की काफी शूटिंग की थी।

डेविड धवन और गोविंदा ने एक साथ कई हिट फिल्में की हैं। इनमें ‘राजा बाबू’, ‘कुली नंबर 1’, ‘हीरो नंबर 1, ‘आंखें’, ‘साजन चले ससुराल’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं।