भोपाल ।  गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले के धौर्रा से नेशनल हाईवे तक के पहुँच मार्ग का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि दतिया जिले में अधो-संरचनात्मक विकास के कार्य अनवरत रूप से जारी रहेंगे। विकास कार्यों की गति को मंद नहीं होने देंगे।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि धौर्रा से चूनाघाट चौकी होते हुए नेशनल हाईवे तक पहुँच मार्ग 14 करोड़ 8 लाख रूपये की लागत से बनाया जाएगा। इससे क्षेत्रवासियों का आवागमन सुगम हो सकेगा। डॉ. मिश्रा ने निर्माण कार्य 29 नवंबर से शुरू करने के निर्देश देते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। कार्य गुणवत्तापूर्ण होकर समय-सीमा में पूर्ण करें।