राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर के ग्राम झिला, बटयावदा, तथा निवोदिया, विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण करते हुए सुरखी क्षेत्रवासियों को लगभग 10 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस राशि से नल-जल योजना, नाली निर्माण, सीसी रोड, मंगल भवन, पुल-पुलियों, स्टापडेम सहित अनेक विकास कार्य पूरे किये जायेंगे।

बटयावदा में होगा 3 करोड़ से पुल का निर्माण

राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि बटयावदा में बावना नदी के पुल निर्माण से 20 गाँव के लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सकेगी। इसके लिये 3 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई जायेगी। सुरखी क्षेत्र के ग्राम निवोदिया के लोगों को विकास कार्य के लिये 11 लाख की राशि उपलब्ध कराई। यह राशि पंचायत के विकास कार्यों पर खर्च की जायेगी।

शिविर लगाकर किया जायेगा प्रकरणों का निराकरण

राजस्व मंत्री ने कहा कि वे सुरखी क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम में पेयजल उपलब्ध कराने के लिये संकल्पित हैं। आने वाले दिनों में संपूर्ण क्षेत्र में प्रत्येक घर में पाइप लाइन एवं नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही ग्राम वासियों की समस्याओं को देखते हुए राजस्व के लंबित प्रकरणों का निराकरण प्रति ग्राम पंचायतों में राजस्व शिविर लगाकर किया जायेगा।

सभी को मिलेगा मालिकाना हक

मंत्री श्री राजपूत ने स्वामित्व योजना के माध्यम से समस्त ग्राम वासियों को मालिकाना हक के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए शीघ्र ही संपूर्ण सुर्खी क्षेत्र का ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मालिकाना हक मिलने के पश्चात आप हमारे व्यक्ति बैंक लोन एवं जमानत भी ले सकेंगे।

उन्होंने कहा कि राजस्व के लंबित प्रकरणों का प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम स्तर पर शिविर आयोजित कर निराकरण किया जाएगा। कार्यक्रम में सर्वश्री अमित राय, गोलू राय, नीरज शर्मा, गोविंद सिंह बटयावदा, विनोद ओसवाल सहित अधिकारी मौजूद थे।